Festival Makeup Look: दिवाली पर नहीं है पार्लर जाने का टाइम तो इन ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएं रेडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Festival Makeup Look: दिवाली पर नहीं है पार्लर जाने का टाइम तो इन ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएं रेडी

triptidimri172901181334795257403546484271946223386

दीपावली रोशनी और पटाखों का त्योहर है। बाजारों में खूब रौनक है और सब जगह इसकी तैयारी चल रही है। त्योहारों की भागदौड़ में महिलाएं इस कदर बिजी हो जाती हैं कि उनको अपना ध्यान ही नहीं रहता।

Snapinsta.app4526617271043570054080399789073482471623382n1080

त्योहार के लिए खुद को संवारने का टाइम ही नहीं मिलता। शाम को जैसे-तैसे तैयार हो जाती है। ऐसी ही महिलाओं के लिए हम यहां पर कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे।

ananyapanday16919925643168985772652362079270440636

फेस्टिवल सीजन में कोशिश करें कि आप त्यौहार शुरू होने से पहले मैनीक्योर व पेडीक्योर जरूर करवा लें।

rakulpreet17276168323467823790253940398322047271 2

त्यौहार की व्यस्तताओं के बीच भी अपनी खूबसूरती और आकर्षण को बरकरार रखना चाहती हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके काफी काम आएंगे।

Snapinsta.app46481280412899572256784214450120009526561384n1080

हमेशा यह ध्यान रखें कि अगर आपका फेस्टिवल खुले में आयोजित किया जा रहा है तो तो मात्र बेसिक तक ही सीमित रहें और हल्का मेकअप करने की कोशिश करें क्योंकि ज्यादा मेकअप गर्मी, उमस या मौसम की मार से पिघल कर फैल जाएगा।

nimratofficial17272717733464929229048122059782716410 1

ऐसे में जब आपका लुक अजीब लगेगा तो आपका मूड खराब हो सकता है तथा आप उस फंक्शन का पूरा आनन्द नहीं उठा पाएंगे।

palaktiwarii170521648732799160770766935992277069132 1

अगर आप किसी पार्टी या डांस फेस्टिवल में जा रही हैं तो केवल वाटर प्रूफ मेकअप को ही प्राथमिकता दें। वातावरण में गर्मी तथा डांस से शरीर के तापमान में बढ़ोतरी के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है।

rakulpreet17204401143407621117852796738322047271 1

वाटरप्रूफ मेकअप से आई लाइनर, लिपस्टिक, फॉउंडेशन खराब नहीं होगा और आप बेफिक्र होकर पूरे फेस्टिवल का मजा उठा सकेंगी।

nushrrattbharuccha172987043734867284035655419072166730525

अगर आप परम्परागत स्कर्ट के साथ बैकलेस ब्लाउज या चोली पहनकर किसी उत्सव या डांस फेस्टिवल में जा रही हैं तो अपनी बैक पर वैक्स या पॉलिश करवाना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

rashmikamandanna172312502634301437906684117601381101303

आप उत्सव में डांस करने का मन बना रही हैं या फिर फेस्टिवल का हिस्सा बनकर उसका लुत्फ उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें क्योंकि पसीना आते ही हैवी फाउंडेशन पिघलने लगेगा और आपका मजा किरकिरा हो जाएगा।

norafatehi16951325713195326059418602762528977978

यदि आप रात में डांस एन्जॉय करना चाहती हैं तो आपको अपनी आंखों पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है ताकि आपकी आंखों में सूजन या पफीनेस न आ जाए। अपनी आंखों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर दिन आठ से दस घंटे की नींद जरूर लें।

tamannaahspeaks172543931934495574900401159161060870984 3

अपने चेहरे या स्किन पर मेकअप लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करे और आप खिली-खिली नजर आएं। इसके लिए स्किन की टोनिंग, क्लींजिंग प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण है।

divyankatripathidahiya17281854003472197510464265130352713906

आप नारियल पानी, नींबू पानी, पानी, ताजा जूस पी सकती हैं। यह आपको तरोताजा रखेगा, जिससे आपको थकावट महसूस नहीं होगी और आपकी स्किन प्राकृतिक तौर पर खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।