Salman Khan के इस नए लुक को देख मर मिटने को तैयार है फीमेल फैंस, कहा- आप हमें मार डालो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan के इस नए लुक को देख मर मिटने को तैयार है फीमेल फैंस, कहा- आप हमें मार डालो

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल 4 साल के बाद सलमान अपनी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज लेकर हैं। जिसको लेकर उनके फैंस के अंदर काफी ज्याद एक्साटमेंट बनी हुई हैं। वही अभी एक एक्साटमेंट थमी नहीं थी की भाईजान ने अपने फैंस को एक और तोहफा दे दिया हैं। जिसे देखने के बाद अब भाईजान की फीमेल फैंस मर मिटने तक को तैयार हो गयी हैं। 
1681815482 338917273 243227898151953 3970102328515449279 n
वैसे तो सलमान बहुत कम ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, और अपनी फोटोज शेयर करते थे। लेकिन इधर बीच सलमान बैक टू बैक अपने फैंस को अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से रूबरू कराते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब भाईजान ने अपनी एक और लेटेस्ट तस्वीर अपलोड कर दी है। जिसे देखने के बाद अब लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं। 
1681815495 340670556 1855578128147113 2655935688188088207 n
दरअसल सलमान खान बैक टू बैक अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले एक और फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में सलमान खान व्हाइट रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक रंग की टाई लगाई हुई है। उनके इस डैपर लुक से फैंस अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, ‘काम से बढ़कर कुछ भी नहीं है, तो चिल मत करो, काम करो। किसी का भाई, किसी की जान को बस चार दिन रह गए हैं, मेहनत नहीं करोगे, तो परिवार को फिल्म कैसे दिखाओगे। एडवांस खुल गए खरीद के बंद कर दो’। बता दे की अब सलमान की इस तस्वीर को देखने के बाद उनकी फीमेल फैंस खुद को रोक नहीं पाई और अब जमकर कमेंट करती हुई दिखाई दे रही हैं। 
1681815535 341174768 547813694146255 3865012044461073065 n
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमें मार ही डालो, इतना हैंडसम कोई कैसे हो सकता है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चांद सा मुखड़ा है आपका, माशाअल्लाह’।  
1681815556 340728464 786164289511657 5123067159642314677 n
तो वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया है की- मैं इस तस्वीर को अपने फोन का वॉलपेपर लगाने जा रही हूं। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर लगातर सलमान के पिक्चर पर रियेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।