फिल्म पानीपत को लेकर टेंशन में आये पाकिस्तानी मंत्री, ट्वीट कर फिर दिया विवादस्पद बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म पानीपत को लेकर टेंशन में आये पाकिस्तानी मंत्री, ट्वीट कर फिर दिया विवादस्पद बयान

बॉलीवुड पर अक्सर निशाना साधने वाले फवाद ने इस बार फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर सवाल उठाया है और

पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी  विवादस्पद बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते है और भारत  उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बॉलीवुड पर अक्सर निशाना साधने वाले फवाद ने इस बार फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर सवाल उठाया है और कहा है  कि फिल्म में ‘मुसलमान शासक को जालिम दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ दिया गया है।’ 
1573714958 37
बॉलीवुड फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच पानीपत में हुई जंग पर आधारित है। फिल्म में अब्दाली की भूमिका संजय दत्त निभा रहे हैं जबकि मराठा सरदार सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर ने निभाई है। 
1573714969 31
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म पर अफगानिस्तान के लोग तो आपत्ति जता ही रहे हैं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस पर ऐतराज जताया है। 

चौधरी ने ट्वीट में कहा, “जब बेवकूफ लोग आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा के तहत इतिहास को फिर से लिखते हैं तो फिर उनसे हम ऐसे की ही उम्मीद कर सकते हैं। देखिए, आगे-आगे होता है क्या।”
1573714979 33
संजय दत्त ने फिल्म का पोस्टर चार नवंबर को जारी किया था। इसके बाद फिल्म पर भारत में अफगास्तिान के पूर्व राजदूत डॉ. शाइदा अब्दाली ने चिंता जताते हुए संजय दत्त को संबोधित कर कहा था, “संजय जी, भारतीय फिल्में भारत-अफगानिस्तान संबंध को मजबूत करने में भूमिका निभाती रही हैं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म पानीपत हमारे साझा इतिहास को ध्यान में रखकर बनाई गई होगी।”
1573714989 35
रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के लोगों का मानना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ताहिर कादरी ने कहा है कि वे इस मामले में भारत सरकार के संपर्क में हैं और उस तक अफगानिस्तान के लोगों की चिंताओं को पहुंचा दिया गया है। 
1573715004 30
रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी को अत्याचारी के रूप में पेश किया गया था।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।