बाल दिवस 2019 : आयुष्मान से लेकर जान्हवी तक, आपके पसंदीदा सितारें अपने बचपन में दिखते थे कुछ ऐसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाल दिवस 2019 : आयुष्मान से लेकर जान्हवी तक, आपके पसंदीदा सितारें अपने बचपन में दिखते थे कुछ ऐसे

आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में बाल

आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में बाल दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर हम आपने लिए लाये है आपने पसंदीदा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बचपन की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो अपने आप में बेहद खास है। 
सलमान खान : 
1573719770 11
दबंग अभिनेता की सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और बचपन से ही सलमान काफी एग्रेसिव लुक के रहे है। 
शाहरुख़ खान : 

1573719783 12
बॉलीवुड के किंग खान के बचपन की ये तस्वीर उनके छोटे बेटे अबराम से काफी मिलती जुलती है।  चमकदार आंखे और बटन नाक में शाहरुख़ काफी क्यूट लग रहे है। 
दीपिका पादुकोण : 
1573719789 13
पद्मावत स्टार दीपिका बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों में शुमार है और बचपन से ही दीपिका को स्पोर्ट्स काफी पसंद थे। 
आयुष्मान खुराना : 
1573719795 14
लीक से हटकर अभिनय को नयी पहचान देने वाले आयुष्मान बचपन से ही अपने लुक्स को लेकर काफी सेंसिटिव बताये जाते है।  इस तस्वीर में भी आयुष्मान काफी डैशिंग लग रहे है। 
रणबीर कपूर : 
1573719800 15
अपने चॉकलेटी लुक्स से लाखो महिला फैंस के दिलों पर राज करने वाले रणबीर कपूर के बचपन की तस्वीर आपको बेहद क्यूट लगेगी। 
सारा अली खान : 
1573719805 16
सैफ अली खान और अमृता सिंह की ये लाड़ली बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस में से एक है और बचपन में भी सारा बेहद क्यूट थी। 
कटरीना कैफ : 
1573719811 17
भले ही कटरीना भारत में पैदा नहीं हुई पर बॉलीवुड में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टॉप सेलिब्रिटीज में अपना नाम दर्ज कराया है। कटरीना के बचपन की ये तस्वीर भी बेहद खास है। 
कार्तिक आर्यन : 
1573719816 18
बॉलीवुड के यंग हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन इस समय सफलता की रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहे है ,. बचपन में कार्तिक कुछ ऐसे दिखते थे। 
जान्हवी कपूर : 
1573719822 19
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली बेटी बचपन में कुछ ऐसी दिखती थी। अब जान्हवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।