टेलीविजन सीरीज फौजी का सीक्वल Fauji 2 अनाउंस, ये होगी स्टार कास्ट, Fauji 2, The Sequel Of The Television Series Fauji, Announced, This Will Be The Star Cast
Girl in a jacket

टेलीविजन सीरीज फौजी का सीक्वल Fauji 2 अनाउंस, ये होगी स्टार कास्ट

शाहरुख खान ने साल 1989 की टेलीविजन सीरीज ‘फौजी’ से अपना टीवी डेब्यू किया था. इस आइकॉनिक सीरीज के सीक्वल के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. लेकिन अब फिल्म मेकर संदीप सिंह ने दूरदर्शन के साथ मिलकर इस क्लासिक शो का सीक्वल ‘Fauji 2’ की अनाउंसमेंट कर दी है.

  • शाहरुख खान ने साल 1989 की टेलीविजन सीरीज ‘फौजी’ से अपना टीवी डेब्यू किया था
  • अब फिल्म मेकर संदीप सिंह ने दूरदर्शन के साथ मिलकर इस क्लासिक शो का सीक्वल ‘फौजी 2’ की अनाउंसमेंट कर दी

सोशल मीडिया पर अनाउंस किया शो

फिल्म मेकर संदीप सिंह ने शो की अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टार कास्ट रिवील कर दी है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘भारत में अब तक का सबसे प्रतिष्ठित शो वापस आ रहा है! हमें अपने असली हीरोज का जश्न मनाने वाले सबसे महान शो- Fauji 2 की वापसी पर गर्व है. इस इनक्रेडिबल जर्नी पर हमारे साथ जुड़ें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SANDEEP SINGH (@officialsandipssingh)

संदीप सिंह ने दिया बयान

संदीप सिंह ने एक प्रेस रिलीज में ‘Fauji 2’ को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- ‘हम टेलीविजन पर अब तक देखे गए सबसे महान शो में से एक को वापस ला रहे हैं, लेकिन एक नए और इंटेरेस्टिंग वर्जन में. 1989 की फौजी ने हमें शाहरुख खान दिए, जिन्होंने अपनी असाधारण एनर्जी और टैलेंट से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘फौजी 2′ के साथ, मुझे इतिहास को फिर से बनाने और हर भारतीय, खासकर युवाओं से जुड़ने की उम्मीद है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SANDEEP SINGH (@officialsandipssingh)

‘फौजी 2’ की स्टार कास्ट

‘फौजी 2’ की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘बिग बॉस 17’ फेम विक्की जैन इसमें कर्नल संजय सिंह के रोल में नजर आएंगे. इस शो से विक्की अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर के रोल में नजर आएंगी जो हथियार चलाने में स्पेशलैटी रखने वाली कैडेट ट्रेनर हैं. गौहर खान लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इसके अलावा आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अयान मनचंदा और नील सतपुड़ा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.

462775394 18147120196338020 8631550639697498856 n

टाइटल ट्रैक को सोनू निगम ने दी आवाज

‘फौजी 2’ में 11 गाने होंगे, इसका टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है. सीरीज को अभिनव पारीक डायरेक्ट करेंगे. ‘फौजी 2’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. ये शो दूरदर्शन पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में टेलीकास्ट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।