दंगल गर्ल फातिमा सना शेख एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में किया है। आपको बता दे दुनिया के सामने अपनी तकलीफ बताना आसान नहीं होता। वही जब एक सेलिब्रिटी अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बोलता है तो उसका असर कही न कही उसके करियर पर भी पड़ सकता है। वही जब बीमारी ऐसी हो जिसे आपके आस- पास के लोग एक टैबू मानते हो तो उसे रिवील करना बड़ी हिम्मत का काम है।
अब ये काम फातिमा सना शेख ने किया है, जिससे अब उनके लाखो फैंस इंस्पायर हो सकते है। आपको बता दे खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्हें मिर्गी की बीमारी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के बीच इसे लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए, इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मिर्गी को लेकर सवाल और जवाब का सेशन भी किया।
इस दौरान उन्होंने फैंस के सभी ज़रूरी सवालो के जवाब भी दिए। आपको बता दे, फातिमा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें पहली बार मिर्गी के बारे में फिल्म ‘दंगल’ के सेट पर पता चला था। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें दौरा आया और फिर जब उनकी आंखे खुली तो वो अस्पताल में थी।
फातिमा ने कहा, ‘पहले 5 साल मैं इसे नजरअंदाज करती रही, लेकिन अब मैंने इसके साथ रहना सीख लिया है। लेकिन अब मुझे इससे सावधान रहना होगा।’ एक्ट्रेस ने बताया कि जबसे उन्हें इसका पता चला है, वो किसी डायरेक्टर से इसके बारे में छिपाती नहीं हैं।
बल्कि वो किसी भी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले, हर फिल्ममेकर को अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताती हैं। एक्ट्रेस की माने तो, उन्हें इंडस्ट्री और उनके दोस्त सपोर्ट भी करते है। वही बात अगर फातिमा के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘थार’ में नजर आई थी। इसके अलावा उन्होंने पिछले कुछ सालों में अजीब दास्तान्स, सूरज पर मंगल भारी, लूडो जैसी कई फिल्मों में काम किया है।