Anurag Basu के सपोर्ट में उतरी Fatima Sana Shaikh, कहा- 'वह प्लानिंग के साथ करते हैं शूट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anurag Basu के सपोर्ट में उतरी Fatima Sana Shaikh, कहा- ‘वह प्लानिंग के साथ करते हैं शूट’

फातिमा ने अनुराग बसु की प्लानिंग का किया समर्थन

फातिमा सना शेख ने निर्देशक अनुराग बसु के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत योजनाबद्ध तरीके से शूट करते हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग बसु के सेट पर काम करना आरामदायक होता है और वह तेजी से बड़े सीन शूट कर लेते हैं। फातिमा ने बसु को मेहनती और समझदार निर्देशक बताया, जो स्क्रिप्ट के साथ पूरी तैयारी से सेट पर आते हैं।

फातिमा सना शेख ने अनुराग बसु के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह बहुत ही व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से शूटिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग बसु बिना समय बर्बाद किए, पूरी तैयारी के साथ सेट पर आते हैं और तेजी से काम करते हैं। फातिमा ने अनुराग बसु को मेहनती और समझदार निर्देशक बताया।

आईएएनएस से बात करते हुए फातिमा सना शेख ने अनुराग बसु के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि अनुराग बसु की फिल्म के सेट पर दिन कैसे बीतता है और वहां का माहौल कैसा होता है।

फातिमा ने कहा, “मुझे अनुराग बसु के साथ काम करना बहुत पसंद है। लोगों को एक गलतफहमी है। वह बहुत ही व्यवस्थित इंसान हैं। जब आप उनके सेट पर होते हैं, तो पूरा दिन आराम से बीत जाता है। कभी भी ओवरटाइम शूटिंग नहीं होती। वह बहुत तेजी से काम करते हैं। वह एक दिन में आसानी से 4-5 बड़े सीन शूट कर लेते हैं, जो कि आम तौर पर बहुत मुश्किल होता है, खासकर बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों के लिए यह कठिन होता है।”

gumlet.assettype

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने आगे बताया कि अनुराग बसु बहुत ही मेहनती और समझदार निर्देशक हैं। उन्होंने कहा, “काम में भले ही समय लगे, लेकिन अनुराग बहुत ही प्रोडक्टिव होते हैं। उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या शूट करना है। वह समय बर्बाद नहीं करते। उन्हें पहले से ही सब पता होता है।”

कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने एआईबी के एक पॉडकास्ट में कहा था कि अनुराग बसु अपनी फिल्मों में बिना स्क्रिप्ट के काम करते हैं। उन्होंने यह बात अपने अनुभव के आधार पर कही थी, जब वह ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में अनुराग के साथ काम कर रहे थे।

इस गलतफहमी को दूर करते हुए फातिमा ने कहा कि अनुराग बसु स्क्रिप्ट के साथ काम करते हैं और बहुत ही प्लानिंग के साथ शूटिंग करते हैं।

Capture

जब फातिमा से पूछा गया कि क्या अनुराग बसु पूरी तैयारी के साथ सेट पर आते हैं, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, “वह पूरी तैयारी के साथ सेट पर आते हैं। वह खुद सीन की ब्लॉकिंग यानी कैमरा और एक्टर्स की मूवमेंट तय करते हैं और खुद एक्टिंग करके सीन समझाते हैं। लोग ये सब नहीं देख पाते, लेकिन वह हर चीज पहले से तय और तैयार रखते हैं। जब एक्टर सेट पर आता है तो वह बस अपने डायलॉग याद करता है, सीन करता है और उस पल में डूब जाता है। इसके लिए जरूरी होता है कि बाकी सब कुछ पहले से परफेक्ट हो, जैसे लाइटिंग, कैमरा सेटअप, सीन की प्लानिंग वगैरह। अनुराग बसु ये सब पहले से 100 प्रतिशत तैयार रखते हैं।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ये मुमकिन ही नहीं है कि कोई डायरेक्टर बिना जाने कि उसे क्या बनाना है, या बिना स्क्रिप्ट के फिल्म बना ले। ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्में बनाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसी फिल्में जो एक अलग ही दुनिया दिखाती हैं, उन्हें बनाने के लिए डायरेक्टर के पास पूरी प्लानिंग होनी चाहिए।”

मेट्रो… इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।