इस फादर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपने पापा के साथ कुछ ऐसी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं, जो पिता और बच्चों के रिश्ते की खूबसूरती को बखूबी बयां करती हैं। फिल्म ‘हे बेबी’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें तीन आवारा दोस्तों की जिंदगी एक बच्ची के आने से पूरी तरह बदल जाती है।
आज दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई अपने पिता को इस खास दिन पर प्यार और सम्मान दे रहा है। कुछ लोग अपने पिता के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनसे दूर हैं और उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। ऐसे में इस फादर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपने पापा के साथ कुछ ऐसी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं, जो पिता और बच्चों के रिश्ते की खूबसूरती को बखूबी बयां करती हैं। अगर आपके पापा आपके साथ नहीं हैं, तो भी इन फिल्मों को देखकर आप उनके करीब महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो खास फिल्में।
‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’
जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ साल 2020 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक ऐसी बेटी की कहानी है, जो समाज की बंदिशों को तोड़कर अपने सपनों को सच करने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म में गुंजन के पिता का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने दर्शाया कि कैसे एक पिता अपनी बेटी का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनता है। जब भी गुंजन कमजोर पड़ती है, उसके पिता उसे फिर से उड़ने का हौसला देते हैं। पिता के इसी विश्वास की वजह से गुंजन सक्सेना इतिहास रचती हैं। यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाती है।
‘हाय पापा’
तेलुगु फिल्म ‘हाय पापा’ का हिंदी वर्जन भी दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहा। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी की जान बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। विराज नाम का पिता अपनी बेटी के इलाज के लिए दिन-रात मेहनत करता है और उन डॉक्टरों को गलत साबित कर देता है, जिन्होंने उसकी बेटी को बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। यह फिल्म पिता के प्यार और उनके संघर्ष को बेहद भावुक अंदाज में दर्शाती है।
फिल्म ‘संजू’
रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ फिल्म में संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त के रिश्ते को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। जब संजय दत्त अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब उनके पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया। सुनील दत्त एक मिसाल बनते हैं कि कैसे एक पिता अपने बच्चे की भलाई के लिए हर संघर्ष को सहने के लिए तैयार रहता है।
Shabana Azmi संग किसिंग सीन को लेकर Dharmendra ने तोड़ी चुप्पी, बोले: “रोमांस की कोई उम्र नहीं…”
‘भूमि’
साल 2017 में आई फिल्म ‘भूमि’ में संजय दत्त एक ऐसे पिता के किरदार में नजर आए, जो अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए हर हद तक जाता है। यह फिल्म दिखाती है कि एक पिता अपनी बेटी के लिए कितनी बड़ी लड़ाई लड़ सकता है। यह कहानी आपको भावुक कर देगी।
‘हे बेबी’
फिल्म ‘हे बेबी’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें तीन आवारा दोस्तों की जिंदगी एक बच्ची के आने से पूरी तरह बदल जाती है। ये तीनों धीरे-धीरे उस बच्ची से इतना जुड़ जाते हैं कि उसके लिए हर खुशी छोड़ने को तैयार हो जाते हैं। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे बाप बनने से इंसान में जिम्मेदारी और सेंसिटिविटी आती है। अगर आप इस फादर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो इन फिल्मों को अपने पापा के साथ जरूर देख सकते हैं।