आथिया शेट्टी की शादी की खबरों पर पिता सुनील ने तोड़ी चुप्पी,दोनों के रिश्तों को लेकर कह दी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आथिया शेट्टी की शादी की खबरों पर पिता सुनील ने तोड़ी चुप्पी,दोनों के रिश्तों को लेकर कह दी बड़ी बात

इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल और सुनील शेट्टी की लाड़ली आथिया शेट्टी दोनों इस साल दिसंबर में शादी

इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल और सुनील शेट्टी की लाड़ली आथिया शेट्टी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिश्तों के बारे में भी कई बातें सामने आते रहती हैं। साथ ही कई बार तो दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया हैं। दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां बिताने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते रहते हैं।  वही इधर बीच उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी भी आ रही थी की दोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।  खबर थी कि दोनों इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वही अब दोनों के शादी की खबर में कितनी सच्चाई है इस बात का खुलासा खुद आथिया के पिता और बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने किया हैं। 
1652427551 kl rahul athiya shetty
सुनील शेट्टी ने दोनों के शादी के लिए कह दी बड़ी बात 
दरअसल सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक मीडिया ग्रुप से खास बातचीत में बेटी आथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी को लेकर बात की। जहां सुनील शेट्टी ने कहा, ‘आथिया मेरी बेटी है और वह कभी भी शादी कर लेंगी। लेकिन ये उनकी मर्जी है कि वह शादी कब करेंगे। मैं अगर के एल राहुल की बात करूं तो वह मुझे बहुत ही पसंद हैं। अब शादी को लेकर उन्हीं दोनों को डिसाइड करना है। क्योंकि अब समय बदल गया है और मेरे बेटा और बेटी दोनों ही जिम्मेदार हैं। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा अहान शेट्टी भी शादी कर अपनी जिंदगी में सेटल हो जाए। वह जो भी करेंगे मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है।
1652427432 screenshot 2
मैच देखने जाया करती हैं आथिया 
वही के एल राहुल का मैच देखने के लिए आथिया कई बार स्टैडियम में भी स्पॉट की गयी हैं। जहां बीते साल जब इंग्लैंड में के एल राहुल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गए थे, तो उस दौरान आथिया शेट्टी भी उनके साथ मौजूद थी। और के एल राहुल को चीयर अप करती हुई भी नजर आए थी।  वही  हाल ही में आथिया शेट्टी अपनी मां और पिता सुनील शेट्टी के साथ के एल राहुल का आईपीएल का मैच देखने के लिए भी पहुंची थीं। 
1652426543 10shetty1‘गुटका किंग’ वाले बात पर भी सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया 
1652427506 sunil
वही दोनों कपल के शादी के ख़बरों पर बात करने के बाद सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक फैन के उन्हें ‘गुटका किंग’ बुलाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसपर सुनील शेट्टी ने कहा, ‘लोग अक्सर मुझे ये कहते हैं कि आप 61 साल की उम्र में भी बूढे नहीं लगते, इसकी एक वजह है कि ना मैं तम्बाकू, और ना ही पान मसाला खाता हूं। मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि ये चीजें आपके स्वास्थ्य को खराब करती हैं। लोग शराब पीते हैं और तंबाकू खाते हैं इसलिए इन चीजों का विज्ञापन होता है। बॉलीवुड में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं, जिनसे मैं दूर रहता हूं, लेकिन मैं कोई संत नहीं हूं। मुझमें भी बहुत खामियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।