बाप...रे...बाप.. इतना महंगा है करीना का लाडला तैमूर, प्रोड्यूसर बजट सुनकर चक्करा गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाप…रे…बाप.. इतना महंगा है करीना का लाडला तैमूर, प्रोड्यूसर बजट सुनकर चक्करा गया

NULL

नई दिल्‍ली: स्‍टार किड्स अक्‍सर सुर्खियां बटोरते हैं, चाहे वह अमिताभ बच्‍चन की पोती अराध्‍या हो या फिर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर. लेकिन पिछले एक साल से अगर सबसे ज्‍यादा सुर्खियों में कोई रहा है तो वह है करीना कपूर और सैफ अली खान के नन्‍हें नवाब तैमूर अली खान। तैमूर अभी बस 10 महीने का है।

Taimur Image1

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं, लेकिन इस बिजी शेड्यूल में भी उनका बेटा तैमूर उनके साथ है। हाल ही में अपनी इस कमबैक फिल्‍म की शूटिंग के लिए दिल्‍ली पहुंची करीना अपने बेटे को भी साथ लेकर पहुंचीं। ऐसे में यह अफवाहें भी उड़ने लगीं कि करीना की इस फिल्‍म में छोटे नवाब यानी तैमूर भी नजर आने वाला है।

Taimur Image2

लेकिन अब खुद करीना ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि तैमूर इस फिल्‍म में नजर नहीं आएगा, क्‍योंकि फिल्‍म की प्रोड्यूसर तैमूर और उनकी मां यानी करीना, दोनों का एक साथ खर्च नहीं उठा सकती.।

 

Mom and son rocked the airport looks #bebo #taimuralikhan ❤❤❤❤❤

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi ? (@taimur__ali__khan__pataudi) on

मां बनने के बाद करीना पहली बार इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनने वाली हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं और करीना के साथ इस फिल्‍म में सोनम कपूर और स्‍वारा भास्‍कर भी नजर आएंगी। इस फिल्‍म के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्‍ट किए गया है, जिसमें करीना तैमूर के इस फिल्‍म में होने पर बात करती दिख रही हैं।

 

First day shooting with this one… ❤️?? #veerediwedding #kareenakapoorkhan

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

करीना से इस वीडियो में पूछा गया कि चारों तरफ अफवाह है कि तैमूर भी इस फिल्‍म में नजर आने वाला है। इस पर करीना कहती हैं, ‘ तैमूर तो इस फिल्‍म में नहीं है लेकिन उसकी मां है।’ इसपर प्रोड्यूसर रिया कपूर पीछे से कहती हैं, ‘यह मेरे बजट से ऊपर है।’ करीना इस वीडियो में यह भी कहती हैं कि वह अपना लुक भी दर्शकों को दिखाना चाहती हैं, लेकिन प्रोड्यूसर ऐसा नहीं चाहती इसलिए मैं आपको सिर्फ अपना चेहरा दिखा रही हूं।’

 

#bff #threefilmsandcounting #veerediwedding @reallyswara

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

इस फिल्‍म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में दिल्‍ली में हुई है। शूटिंग के पहले दिन सोनम कपूर ने अपनी कोस्‍टारों के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए हैं।

 

Taimur Ali Khan Pataudi ❤ he looks so cute in Pajama Kurta ♥????☺?? #cuttestbabyinBollywood #lovedthispic #tamiurian #love

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi ? (@taimur__ali__khan__pataudi) on

फिल्म का एक शेड्यूल पूरा कर करीना दिल्ली से मुंबई लौटीं आयी हैं। ‘वीरे दी वेडिंग’ के दिल्ली शेड्यूल के लिए जब करीना नई दिल्ली गई थीं, तब 10 महीने के तैमूर भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि, फिल्म सेट की तस्वीरों में तैमूर कहीं दिखाई नहीं दिए, लेकिन एक वीडियो में ड्रेसिंग रूम में बैठीं करीना उन्हें ढूंढ रही थीं। फिल्‍म की प्रोड्यूसर और अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने मीडिया को दिए बयान में कहा था, ”दिल्‍ली एक अहम लोकेशन है। यह हमारी फिल्‍म के लिए एक आइडल लोकेशन है।” एकता कपूर भी इस फिल्‍म की को-प्रोड्यूसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।