बेटी ख़ुशी कपूर की डेब्यू फिल्म पर बोले पिता बोनी कपूर, कहा 'कौन लाइम लाइट में नहीं रहना चाहता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी ख़ुशी कपूर की डेब्यू फिल्म पर बोले पिता बोनी कपूर, कहा ‘कौन लाइम लाइट में नहीं रहना चाहता’

बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड फिल्मंमेकर बोनी कपूर और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले ख़ुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी है।  जाह्नवी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 
1652788330 277595236 136136162314889 71139201934082689 n
जाह्नवी ने कुछ ही फिल्मो में काम किया है लेकिन दर्शको से उन्हें खूब प्यार मिला है।  अब उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।  ख़ुशी ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीस’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। 
1652788341 280515301 832130427767705 6322132257971558516 n
ज़ोया अख्तर की मच अवेटेड फिल्म ‘आर्चीस’ एक फेमस अमेरिकन कॉमिक ‘आर्चीस’ का अडेप्टशन है।  इस फिल्म में ख़ुशी कपूर के साथ साथ और भी कई बड़े स्टार के बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने वाले है। स्टारकिड्स से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नातिन अगत्स्य नंदा, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही है।  ख़ुशी कपूर के पिता बोनी कपूर ने बेटी के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर अपनी बात कही है। 
1652788369 278456030 328661456034674 635096921886724552 n
बोनी कपूर ने फिल्म आर्चीस को ड्रीम प्रोजेक्ट बताया और जब उनसे पुछा गया की उनकी छोटी बेटी ने भी बॉलीवुड को ही क्यों चुना तो प्रोडूसर ने कहा ‘बच्चे शुरू से ही अपनी रियल एम्बिशन के साथ सामने नहीं आते हैं। वो यह कहकर शुरू करते हैं, ‘मैं मॉडलिंग और अन्य चीजें करना चाहती हूं’। वे अपनी रियल एम्बिशन से भटकते रहते हैं। आखरी में, जब वे 19-20  साल की उम्र पार करते हैं, तो उनके मन में यह सोच लगातार विकसित हो जाता है कि वे ये काम करना चाहते हैं। ग्लैमर किसे पसंद नहीं है? हमेशा लाइमलाइट में रहना किसे पसंद नहीं है? दुनिया में हर कोई इसे पसंद करता है चाहे वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हो, अकादमिक में हो या खेल में।
1652788386 125297220 3078923802208588 3032710075218583572 n
बोनी कपूर ने बताया की ख़ुशी कपूर ने फिल्मो में काम करने की अपनी इच्छा तभी बता दी थी जब उनकी बड़ी बहन जाह्नवी अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी। श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी की डेब्यू फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गयी लेकिन उन्हनोने जाह्नवी के फैसले में साथ दिया है। बोनी ने ये भी बताया की श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी के लिए भी ऐसा ही सोचती थी। अब देखना ये होगा की फिल्म आर्चीस से किस स्टारकिड की किस्मत चमकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।