Fashion Tips: लहंगा स्टाइल करते समय बेली फैट छिपाने के लिए आजमाएं ये बेस्ट ट्रिक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Fashion Tips: लहंगा स्टाइल करते समय बेली फैट छिपाने के लिए आजमाएं ये बेस्ट ट्रिक्स

rashathadani173003084634880740079193152976019402310

अधिकतर महिलाओं के लिए बेली फैट एक बड़ी समस्या है। क्योंकि बेली फैट और बॉडी इनसिक्योरिटी के कारण खास इवेंट्स पर फिटेड कपड़े या लहंगा चोली आदि स्टाइल करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है।

radhikamerchant1674209615301981159039819704331712716251

ऐसे में वेडिंग सीजन की बात करें तो वेस्ट लाइन का अनवांटेड फैट किसी भी स्टाइलिश आउटफिट की खूबसूरती को खराब कर सकता है।

kanganaranaut172079120534105662840429084672997002046 3

इस वेडिंग सीजन आप भी अपने खूबसूरत ट्रेडीशनल आउटफिट्स को फ्लालेस तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं। तो कुछ बेहद आसान और स्मार्ट फैशन हैक्स फॉलो कर सकती हैं।

rashathadani169925169332298797580076690366019402310

आज हम आपके लिए बैली फैट छिपाने के बेहद आसान टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप इस वेडिंग सीजन खास इवेंट्स पर मनचाहा आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं।

nghh

वेडिंग सीजन में बेली फैट को छिपाने और फ्लालेस दिखाने के लिए आपको लहंगे के नीचे अच्छा शेपवियर जरूर वियर करना चाहिए।

rashathadani172968713434851907484998594646019402310

हाई वेस्टेड लहंगा बेली फैट को छुपाने का सबसे स्टाइलिश और बेहतरीन ऑप्शन है। हाई वेस्टेड लहंगा मिडसेक्शन फैट को शेप देने के साथ वेस्टलाइन को डिफाइन कर सकता है।

raashiikhanna172862455434762771764364558132945825720 1

डार्क शेड्स आउटफिट्स बेली फैट को स्मार्टली छिपाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। डीप बैरी, ब्लैक, रॉयल ब्लू, डार्क वाइन और डीप पर्पल जैसे डार्क शेड्स आपको स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं।

rashathadani169925169332298797579908848026019402310

फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार बेली फैट को स्मार्टली मिनिमाइज करने के लिए लहंगा चुनते समय रंग और एंब्रॉयडरी का खास ख्याल रखना चाहिए।

gyhtyrrsdsrw

लहंगे में स्लिम दिखने और बेली फैट को छिपाने के लिए दुपट्टे का ड्रेपिंग स्टाइल स्मार्टली चुनना चाहिए। इसके लिए आप लहंगे के साथ लाइट वेट दुपट्टे के बजाय हैवी दुपट्टे को मिड सेक्शन छिपाते हुए फैब्रिक को फ्लाई इफेक्ट देकर लेयर में ड्रेपिंग करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।