बेहद खास अंदाज में सम्पन्न हुई फरहान-शिबानी की शादी, देखें दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहद खास अंदाज में सम्पन्न हुई फरहान-शिबानी की शादी, देखें दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत तस्वीर

शादी की बहुत बहुत बधाई… आप सोच रहे होंगे आखिरकार हम किसकी शादी की बधाई दे रहे हैं?

शादी की बहुत बहुत बधाई… आप सोच रहे होंगे आखिरकार हम किसकी शादी की बधाई दे रहे हैं? तो बता दें कि बॉलीवुड के पावर कपल से मशहूर  फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। जी हां, शिबानी दांडेकर अब अख्तर खानदान की बहू गई हैं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करने के करीब चार साल बाद हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है।   
1645262401 11
काफी समय से इंतजार कर रहे फैंस के सामने अब उनके फेवरेट कपल की शादी की कुछ झलकियां देखने को मिली है। जी हां, दूल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं। फरहान और शिबानी की ये तस्वीर रिलेशनशिप गोल्स दे रही है। दोनों की खुशी देखते ही बनती है। इस कपल की लुक की बात करें तो सूटेड बूटेड लुक में फरहान हैंडसम लगे, तो शिबानी रेड एंड बेज कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं।   
1645262349 9
एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई। खास बात इस जोड़े की शादी ना ही हिंदू रीति-रिवाज और ना ही निकाह से हुई। बल्कि कपल ने बेहद खास अंदाज में शादी रचाई है। शिबानी और फरहान ने Vow और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया।    
1645262356 10
गौरतलब है, इस कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को किसी से छुपाने की कोशिश नहीं की। पब्लिक अपीयरेंस से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक, दोनों हमेशा एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाते दिख जाते हैं।  
1645262430 10
बता दें, फरहान की पहली शादी अधुना भबानी से हुई थी, जिनसे उनका रिश्ता कुछ खास चल नहीं पाया और साल 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। एक्टर की पहली पत्नी से दो बेटियां भी हैं। वहीं अधुना संग अलग होने के बाद फरहान, शिबानी संग रिलेशनशिप में आए और देखते ही देखते इस कपल ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हमसफर बनने की ठान ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।