बॉलीवुड फिल्मों के बुरे हाल पर आया फरहान अख्तर का रिएक्शन, एक्टर्स और फिल्म मेकर्स को दे बैठे ये सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड फिल्मों के बुरे हाल पर आया फरहान अख्तर का रिएक्शन, एक्टर्स और फिल्म मेकर्स को दे बैठे ये सलाह

बॉलीवुड की फिल्मों को पिछले कुछ समय से हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी वेब सीरीज मिस मार्वल में अपने किरदार को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फरहान अख्तर ने एक शानदार सीरीज के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान फरहान ने वेब सीरीज में काम करने को लेकर अपने अनुभव साझा किया।
इसी के साथ उन्होंने पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों को हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से मिल रहे तगड़े कॉम्पिटिशन के मुद्दे को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया।
1658737080 286014225 419016913409073 1391011372671509771 n
दरअसल, फरहान अख्तर एक इवेंट में हॉलीवुड डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के साथ पहुंचे थे। बता दें कि रूसो ब्रदर्स अपनी एक्शन फिल्म ‘द ग्रे मैन’ के प्रमोशन के लिए मुंबई आए है इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धुनष भी मुख्य किरदार में हैं। इस दौरान रूसो ब्रदर्स से बात करते हुए फरहान ने कहा कि सुपरहीरो वाली ओटीटी वेब सीरीज में काम करने का उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा।
1658736969 joe russo & anthony russo by gage skidmore
फरहान ने यह भी कहा कि अभी तक हिंदी फिल्मों में कोई बड़ा और फेमस सुपरहीरो नहीं आया है लेकिन बॉलीवुड के हीरो पिछले काफी समय वो सब काम कर रहे हैं जो हॉलीवुड के सुपरहीरो कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जब से हमें याद है हमारे हीरोज बुरे लोगों को मार-मार कर हवा में उड़ा रहे हैं।’ 
1658737050 large 7245216eb430f58b
पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्मों के साथ ही हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है। इस पर फिल्म मेकर, डायरेक्टर और एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों को हॉलीवुड मूवीज और साउथ मूवीज से हर तरह के  मुकाबले के  लिए तैयार रहने की सलाह दी।
1658737210 283114850 739745503695449 5759154988748048237 n
वही फरहान अख्तर ने  आगे कहा कि ‘भले ही भारतीय फिल्मों के पास हॉलीवुड की तरह वीएफएक्स पावर और बजट नहीं हो लेकिन हमें अपनी फिल्मों में सुधार लाना होगा क्योंकि ऑडियंस अब पूरी दुनिया के किसी भी कॉन्टेंट को देख सकता है।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान एक बार फिर डायरेक्शन की कमान संभालने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म जी ले जरा बनाने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।