B-town सेलेब्स की तरह बताने पर Trolls पर भड़की Farhan Akhtar की वाइफ Shibani Dandekar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

B-town सेलेब्स की तरह बताने पर Trolls पर भड़की Farhan Akhtar की वाइफ Shibani Dandekar

फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने इस साल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया हालांकि उन्होंने व्रत

बॉलीवुड एक्टर और
निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी वाइफ शिबानी दांडेकर अपनी रोमांटिक फोटोज को लेकर
सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दोनों ने इसी साल फरवरी में इंटीमेट वेंडिग की थी
जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। ऐसे में शिबानी इस साल अपना
पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया। हालांकि एक्ट्रेस ने व्रत नहीं रखा था लेकिन
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी जिस पर लोगों ने उन्हें खूब
ट्रोल किया था। जिस पर शिबानी ने ट्रोलर्स को अपने तरीके से करारा जबाव दिया है।

1666007100 300721306 598221151884055 6258129640186585873 n

दरअसल, शिबानी ने
इंस्टाग्राम पर सभी को करवाचौथ की बधाई देते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी। इन
तस्वीरों में वह रेड आउटफिट में नजर आई थी। अपनी इन तस्वीरों में वह खासतौर पर
अपना डिजाइनर मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। इसी के साथ शिबानी ने ये भी
बताया था कि उन्होंने व्रत नहीं रखा है
लेकिन उनका प्यार हमेशा फरहान के लिए है।

1666006925 311601447 525164189445005 4497481995069844321 n

शिबानी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी चुटकी भी ली थी। वहीं अब
शिबानी ने सभी ट्रोलर्स को अपने तरीके से जवाब दिया है। शिबानी ने अपनी
इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने
लिखा है कि
यहां इस तरह बुली करना नया नहीं है। इस स्क्रीनशॉट में उनके करवाचौथ पोस्ट के बारे
में लिखा हुआ है।

1666006938 311683878 529797308980402 7123452396786361336 n

यह स्क्रीनशॉट किसी ऐश्वर्या सुब्रमण्मय नाम के अकाउंड का है। जिसमें ऐश्वर्या
ने दो यूजर्स की बातचीत को पोस्ट किया जिसमें लिखा था
, ‘बहुत हैरानी है शिबानी दांडेकर करवा चौथ को भुनाने में लग गईं या शायद मुझे
आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
 जिस पर ऐश्वर्या ने डीएम में लिखा था, ‘कृपया कभी भी हैरान मत होइए।
ऐश्वर्या ने इस
स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया
, ‘सभी सेलिब्रिटीज एक जैसे हैं।

1666006965 290233992 375018617949889 2700114699870422723 n

शिबानी दांडेकर ने
इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब देते हए कहा
,  मेरा दिमाग इस बात से खराब हुआ है कि
लोग अविश्वसनीय रूप से बुरे हैं। ऐश्वर्या तुम घटिया हो। इस तरह तुम अपना समय
बिताती हो
? इंटरनेट पर नफरत फैलाकरमुझे असल में जिंदगी की सलाह की जरूरत
नहीं है। कितने दुख की बात है कि इस तरह की बातों की वॉरियर बन गई हो और सोचती हो
कि हम सब यहां बैठे रहेंगे और तुम्हारी बकवास को सुन लेंगे और चुप रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।