विदेश में भी चढ़ा यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का बुखार, फरहान अख्तर ने साझा किया पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेश में भी चढ़ा यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बुखार, फरहान अख्तर ने साझा किया पोस्ट

फिल्म की इतनी जबरदस्त सफलता को देख क्लब ने इस पैन इंडिया फिल्म को एक अनोखा ट्रिब्यूट दिया

इन दिनों देशभर में सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने काफी ज्यादा धूम मचाई हुई है। दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज काफी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। खास बात फिल्म की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। वहीं फिल्म के रिलीज होने के एक हफ्ता पूरा भी नहीं हुआ था कि फिल्म ने 645 का कलेक्शन कर लिया। फिल्म आये दिन एक नया आयाम सेट कर रही हैं और अब तो केजीएफ फ्रेंचाइजी की सफलता ने एक फुटबॉल क्लब को रोमांचित कर दिया है। 
1650533217 4
फिल्म की इतनी जबरदस्त सफलता को देख  क्लब ने इस पैन इंडिया फिल्म को एक अनोखा ट्रिब्यूट दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खास बात, यह वायरल हो रहा   पोस्ट बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की नजरों में आ गया है।
1650533147 2
 फुटबॉल क्लब ने दिया ट्रिब्यूट
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट में क्लब के टॉप तीन खिलाड़ी-केविन डी ब्रुने, इल्के गुंडोगन और फिल फोडेन नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर में तीनों की फोटो के साथ केजीएफ, केविन गुंडो फोडेन” लिखा हुआ था।

वहीं फुटबॉल क्लब ने पोस्ट शेयर करके इसके कैप्शन में लिखा है, हमारा अपना केजीएफ। इस पोस्ट ने एक्टर फरहान अख्तर का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया। मालूम हो फरहान अख्तर ने इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी दर्शकों के लिए पेश किया है। फरहान ने सोशल मीडिया पर इसे साझा कर इसकी तारीफ की है। 
1650533230 5
 
एक्टर ने साझा किया पोस्ट
ऐसे में फरहान ने पहले क्लब की पोस्ट पर कमेंट करके इसे शानदार बताया और फिर उसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया। उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘जब आपकी टीम और फिल्म एक दूसरे को ढूंढ ही लें।’ गौरतलब है कि अभिनेता मैनचेस्टर सिटी के प्रशंसक रहे हैं।
1650532995 1
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 
फरहान के साथ ही फैंस को भी मैनचेस्टर सिटी का यह पोस्ट बहुत पसंद आया। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, यह केजीएफ प्रभाव है। दूसरे ने लिखा, यही कारण है कि हम इस क्लब से प्यार करते हैं। प्रशंसकों के लिए आपका प्यार और सम्मान सच में सराहना के काबिल है।  
1650533176 3
बता दें, प्रशांत नील निर्देशित ‘केजीएफ चैप्टर 2’  ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ का सीक्वल है। इस फिल्म में यश ने रॉकी का रोल अदा किया है,  जो एक गरीब लड़का होता है। रॉकी बाद में वह एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स नाम के एक साम्राज्य को चलाता है। इस फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल निभाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।