फरहान अख्तर ने किया ‘जी ले ज़रा' का एलान, अब प्रियंका, कैटरीना और आलिया निकलेंगी रोड ट्रिप पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरहान अख्तर ने किया ‘जी ले ज़रा’ का एलान, अब प्रियंका, कैटरीना और आलिया निकलेंगी रोड ट्रिप पर

फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ को रिलीज़ हुए आज 20 साल पूरे हो गए है। अब

फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ को रिलीज़ हुए आज 20 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म के ज़रिए फरहान अख्तर ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। वही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई और साथ ही इस फिल्म ने सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी। अब 20 साल पूरे होने पर फरहान ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस मौके पर उन्होंने आज एक बड़ा एलान कर दिया। 
1628582121 farhan main1617964005 0
‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के मेकर्स जल्द ही नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल होगा ‘जी ले ज़रा’। लेकिन इस बार एक बड़ा ट्विस्ट होगा क्योकि इस बार फिल्म में तीन हीरो नहीं, बल्कि तीन हीरोइनें रोड ट्रिप पर निकलेंगी और वो तीन एक्ट्रेस होंगी प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट।

वही फिल्म की रिलीज़ को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का एलान करते हुए फरहान ने अपने इंस्टग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें से एक वीडियो में सिर्फ प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के नाम दिखाए गए हैं और नामों के नीचे एक कार नज़र आ रही है। 

वहीं दूसरे वीडियो में फरहान ने ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की कुछ झलकियां दिखाई हैं। आपको बता दे, ये पहली बार होगा जब ये तीनो बड़े पर्दे पर एक साथ अपना जादू चलाएंगी। ऐसे में अब फैंस की एक्ससिटेमेंट इन तीनो को एक साथ देखने के लिए बढ़ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।