फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस महीने लेंगे सात फेरे, यहां जाने वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट की डिटेल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस महीने लेंगे सात फेरे, यहां जाने वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट की डिटेल्स

फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट

फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड का ये कपल उनमें से हैं जो अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाते नहीं हैं। यही नहीं दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। वहीं पिछले काफी समय से दोनों के फैंस इस कपल की शादी देखने को बेताब हैं, इस दौरान अब खबर सामने आ रही है कि अब ये जोड़ा जल्द ही सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे।
1641281940 4
फरहान-शिबानी इस महीने करेंगे शादी 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, फरहान अख्तर और शिबानी ने मार्च 2022 में मुंबई में एक आलीशान शादी की प्लानिंग की थी। हालांकि अब ये कपल अपनी शादी को छोटे स्तर पर और करीबियों के साथ करने वाला है। क्योंकि कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे   हैं। इसके अलावा मुंबई में ढेरों सेलेब्रिटीज हैं जिन्हें हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
1641281923 6
रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस शादी में फरहान और शिबानी के परिवार के लोग और कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल होंगे। वैसे ये कपल पिछले कुछ समय से एक दूसरे के सात लिव इन में रह रहे हैं और कोविड के चलते शादी को पहले ही काफी डिले किया जा चुका है। ऐसे में अब ये कपल अपनी शादी को और नहीं टालना चाहते।
1641281950 5
हालिया मिली जानकारी के अनुसार  फरहान और शिबानी एक 5 स्टार होटल को अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर बुक किया है और लगभग सभी चीज़ें फाइनल की जा चुकी हैं। वहीं इस कपल ने अपनी शादी में सब्यसाची आउटफिट पहनने का फैसला किया है। कपड़ों का कलर हल्का लेकिन आकर्षक होगा। बता दें, ये कपल करीब 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यही नहीं शिबानी ने एक्टर के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।