ऋतिक रोशन की एक गलती की वजह से जा सकती थी फरहान अख्तर और अभय देओल की जान, वायरल हुआ हादसे का वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक रोशन की एक गलती की वजह से जा सकती थी फरहान अख्तर और अभय देओल की जान, वायरल हुआ हादसे का वीडियो

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ से जुड़ा एक वीडियो वायरल

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ सभी ने देखी होगी। ये फिल्म लोगो को खूब पसंद आई थी। फिल्म का हर एक करैक्टर काफी शानदार था। वैसे जल्द ही फिल्म को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे होने वाले है। ऐसे में अब इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का बिहाइंड द सीन वीडियो है। इसे फिल्ममेकर जोया अख्तर की प्रोडक्शन टाइगर बेबी फिल्म्मस के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो ऑफ द रिकॉर्ड सीरीज के तहत जारी किया गया है। 
इस वीडियो के बैकग्राउंड में अभय देओल की आवाज है, जो फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बता रहे है। दरअसल, फिल्म में एक सीन को शूट करते हुए ऋतिक रोशन ने अभय देओल और फरहान को लगभग मार डाला था। अपनी जान बचाने के लिए फरहान अख्तर चलती गाड़ी से कूद भी गए थे। इस वीडियो में इस सीन को भी दिखाया गया है। 

अभय बताते हैं, ‘मुझे याद है कि हम एक सीन शूट कर रहे थे और ऋतिक ने लगभग हमें मार ही डाला था। हुआ ये था कि ऋतिक कार ड्राइव कर रहे थे, एक सीन के लिए उन्होंने गाड़ी को कोने में ले जाकर पार्क किया और कार को बिना ऑफ किए ही गाड़ी से उतर गए और गाड़ी नीचे की तरफ आगे बढ़ने लगी। उसके बाद तुरंत वो गाड़ी में दोबारा बैठे और कार को ऑफ किया। इस दौरान फरहान बहुत स्पीड से गाड़ी से उतर गए और मैं वहीं बैठा रह गया, मैं सोच रहा था आज मैं मरने वाला हूं।’

1621931181 p8424501 p v10 ab
आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक, अभय और फरहान के अलावा कल्कि केकलां, कैटरीना कैफ भी नज़र आए थे। फिल्म तीन बिछड़े हुए दोस्तों की कहानी थी जो विदेश घूमने जाते हैं और उनकी जिन्दगी ही बदल जाती है। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। आज भी फैंस इस फिल्म से ख़ुद को पूरी तरह कनेक्ट कर पाते हैं जितना पहले करते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।