Mukesh Chhabra की माँ के अंतिम संस्कार में पहुंची Farah Khan ने पैपराजी को लगाई फटकार, कही ऐसी बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mukesh Chhabra की माँ के अंतिम संस्कार में पहुंची Farah Khan ने पैपराजी को लगाई फटकार, कही ऐसी बात!

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां के देहांत के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें सात्वंना देने

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का गुरुवार को निधन हो गया जिसके बाद उन्हें कंसोल करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें सहारा देने पहुंचे। उनके इस दुःख की घडी में बी टाउन का हर एक सितारा उनके साथ खड़ा नज़र आया।
1681545679 mukesh 6
शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई दोस्त उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी उन्हें सपोर्ट करने हॉस्पिटल पहुंची। हालांकि इस दौरान फराह पैपराजी से खासा नाराज दिखीं। 
पैपराजी से खफा दिखी फराह खान 

बॉलीवुड कोरिओग्राफर फराह खान भी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां के निधन पर उन्हें सांत्वना देने पहुंची थीं। ऐसे में वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनके पिक्चर्स क्लिक करने लगे। जिसे देख फराह खान काफी नाराज हो गईं और बोलीं, ‘ये क्या है.’ इसके बाद फराह ने अपने चेहरे पर मास्क लगा लिया और तेज़ी से आगे की ओर बढ़ती चली गई। इस दौरान फराह एक भी बार रुकी नहीं और सीधा अंदर चली गई। 
मुश्किल घडी में बी-टाउन के इन स्टार्स ने दिया मुकेश को सहारा 
मुकेश छाबड़ा की मां के निधन की खबर सुनते ही कई कलाकार उनके इस मुश्किल वक्त में उनका साथ देने पहुंचे। जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना, भूषण कुमार, नूपुर सेनन, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, नुसरत भरुचा, हंसल मेहता और कई अन्य कलाकार इस दौरान उनके घर में जाते नजर हुए स्पॉट किये गए। 
माँ के जाने के दुःख को यूँ ज़ाहिर करते दिखे मुकेश 

मुकेश छाबड़ा ने इस दुख की घड़ी में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘मेरी प्यारी मां ने हमें अपने स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ दिया है. दाह संस्कार 14 अप्रैल, 2023 को ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.’ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा सबसे बड़ा सहारा हमें उनके स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ गया है. उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले.’
70 साल की उम्र में हुआ मुकेश छाबड़ा की मां का निधन
1681545832 e455aa2ff65358e2be4ea324239beaee3ff02
मुकेश छाबड़ा की मां 70 साल की थीं। वो अपनी मां के काफी ज्यादा करीब थे। ऐसे में इस दुख की घड़ी में वो काफी परेशान हैं। इस मौके पर कई सितारे उनका साथ देने पहुंच रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।