कैटरीना कैफ को चिढ़ाती दिखी फराह खान, विक्की कौशल संग पोज़ देती फोटो पर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ को चिढ़ाती दिखी फराह खान, विक्की कौशल संग पोज़ देती फोटो पर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान का मजाकिया अंदाज काफी मशहूर है। वो अपने मजाकिया अंदाज से आसपास के लोगों और फैंस का मन बहलाती रहती हैं। हाल ही में फराह खान ने बीती रात इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है और कैटरीना कैफ के होश उड़ गए हैं।
1655020007 286562736 548774576710138 8832858643637717346 n
आपको बता दें, फराह खान ने एक्टर विक्की कौशल के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें फराह एक्ट्रेस और विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ को चिढ़ाती नज़र आ रहीं है। बता दें, फराह ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैटरीना को टैग करते हुए लिखा, “माफ करना कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को विदेश में कोई और मिल गया।” साथ में हसंने वाला इमोजी भी लगाया है। इस फोटो में विक्की-फराह एक साथ पोज़ देते दिखाई दे रहें हैं।
1655020028 280102416 160958173057543 331957868120938660 n
इस फोटो पर कैटरीना कैफ ने भी अपना मज़ेदार रिएक्शन दिया है। जिसमें उन्होंने फराह की बोलती बंद कर दी है। कैटरीना कैफ ने फराह की ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “तुम्हें अनुमति है फराह खान।”
1655020234 screenshot 11
बता दें, विक्की कौशल ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर फराह के साथ की ये फोटो शेयर की है। जिसमें विक्की ने लिखा, “हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।” जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रहीं है। फराह खान का ये अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
1655020330 screenshot 2
1655020340 screenshot 3
साथ ही बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते साल दिसम्बर के महीने में शादी रचाई थी। इसके बाद से ही दोनों लगातार अपने-अपने काम में बिज़ी हैं। तो वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कुछ दिनों पहले काम से ब्रेक लिया था, जहां से इन्होंने जमकर कईं फोटोज़ और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। इस मिनी वेकेशन से लौटकर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ फिर से अपनी-अपनी फिल्मों में बिज़ी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।