फराह खान ने Salman Khan से लगाई मदद की गुहार,Sajid Khan की बढ़ती मुश्किलें देख बहन को आया तरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फराह खान ने Salman Khan से लगाई मदद की गुहार,Sajid Khan की बढ़ती मुश्किलें देख बहन को आया तरस

‘बिग बॉस 16’ के घर में साजिद खान को देखकर लोगों का गुस्सा शो के मेकर्स पर फूट

बिग बॉस 16’ को लेकर शुरू से ही लोगों
के बीच काफी बज बना हुआ है। शो में कई कंटेस्टेंट तो लोगों को पसंद आ रहे है,
लेकिन जिस एक शक्स का घर में होना शायद कई लोगों को रास नहीं आ रहा है, वो है साजिद
खान। साजिद खान को बिग बॉस के घर में देखकर लोगों का गुस्सा शो के मेकर्स पर फूट
रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ कई जाने सेलेब्स भी साजिद खान पर मीटू जैसे
गंभीर आरोप होने के बावजूद भी उन्हें शो में एंट्री मिलने से नाराज है। अब इन सबके
बीच खबर आ रही है कि साजिद खान की बहन फराह खान ने सलमान खान से मदद मांगी है।

1666067402 07sajid khan1

साजिद खान को घर
से बाहर निकालने के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना
एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था, लेकिन इसके जवाब में फेडरेशन ऑफ
वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी
FWICE  साजिद खान के समर्थन में उतर आया था। इसके बावजूद भी साजिद
खान को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने भाई को इन तमाम मुसीबतों में घिरा
हुआ देखकर मशहूर डॉयरेक्टर फराह खान ने सलमान खान से खास अपील की है।

1666067499 khan

दरअसल, खबर आ रही
है कि फराह खान ने सलमान खान से मदद मांगी है कि वो शो में उनके भाई साजिद खान की
मदद करें और उन्हें शो से न निकालें। अब ऐसा इसलिए हो रहा है कि कुछ दिनों पहले ही
ये खबर आ रही थी कि अब तक तो लोगों की तरफ से साजिद खान को शो से बाहर निकालने की
बात हो रही थी, लेकिन अब तो सलमान खान खुद भी शो से साजिद खान को निकालने के लिए
तैयार हो गए थे। इसे ही देखते हुए फराह खान ने अब सलमान खान से मदद मांगी है।

Not Farah Khan But Salman Khan To Continue As Bigg Boss 13 Host-Not Farah  Khan, Salman Khan Will Continue To Host Bigg Boss 13

अब ये बात तो किसी
से छुपी नहीं है कि सलमान खान और फराह खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और फराह खान
खुद कुछ समय के लिए शो को सलमान खान की गैरमौजूदगी में होस्ट करती हुई नजर आ चुकी
है। ऐसे में अब फराह खान एक दोस्त होने के नाते अपनी भाई को लेकर बढ़ते विरोध को
देखकर उनका बचाव करती नजर आ रही है, लेकिन अब सलमान खान और शो के मेकर्स इन सबके
बीच क्या फैसला लेते है, ये देखने वाली बात होगी।

1666067513 sajidkhan 1200

बता दें कि साल 2018  में साजिद खान पर
10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट
के तहत यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे
, जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया था। हालांकि वो अपनी सजा को पूरी
कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग उन्हें शो से बाहर देखना चाहते है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।