तान्या शर्मा की आत्महत्या वाली फोटो देख फैंस को हुई चिंता, एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए शेयर की वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तान्या शर्मा की आत्महत्या वाली फोटो देख फैंस को हुई चिंता, एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए शेयर की वीडियो

फेमस टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था

फेमस टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद फैंस टेंशन में आ गए। दरअसल, तान्या शर्मा ने आत्महत्या से जुड़ी तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद अब उन्हें फैंस को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने कहा है कि वो आत्महत्या जैसी चीजों को बढ़ावा नहीं दे रही हैं। 
1625569592 210534292 636222131102541 7374309543543765276 n
आपको बता दे, तान्या शर्मा इन दिनों फेमस टीवी शो ससुराल सिमर का 2 को लेकर काफी सुर्खियो में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह बाथटब में लेटी दिखाई दीं। इस तस्वीर में उन्होंने डेनिम और ब्लू टॉप पहना हुआ था।
1625569603 209039371 4616461901697297 6629152323844764509 n
तान्या शर्मा की इस तस्वीर में उनकी कलाई से खून निकल रहा था। दरअसल यह तस्वीर ससुराल सिमर 2 के अपकमिंग एपसोड की है। उन्होंने इस तस्वीर को अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। तान्या शर्मा की इस तस्वीर को जहां उनके फैंस ने खूब पसंद किया वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर आत्महत्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। ऐसे में अब तान्या शर्मा ने यूजर्स के इन आरोपों पर रिएक्शन देते हुए सफाई दी है।

अपनी सफाई में तान्या शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ससुराल सिमर का 2 के आत्महत्या वाले सीन के एपिसोड की मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे अच्छा लगा आप मेरे लिए बहुत चिंतित हैं … लेकिन दोस्तों यह मेरे शो के आने वाले एपिसोड की एक तस्वीर थी जो प्रसारित होगी! मैं पूरी तरह से ठीक हूं और स्वास्थ्य हूं। इसलिए सिर्फ आपके लिए कि यह जानना कि हमने यह सीन कैसे किया। किसी भी तरह से मैं व्यक्तिगत रूप से आत्महत्या को बढ़ावा नहीं देना है। यह सिर्फ जागरूकता और टेलीविजन उद्देश्य के लिए है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।