कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर देख उछल पड़े फैंस, यूजर ने लिखा 'अब सिनेमाघरों में बजेंगी तालियां...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर देख उछल पड़े फैंस, यूजर ने लिखा ‘अब सिनेमाघरों में बजेंगी तालियां…’

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का शानदार ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि

 बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज इस खास मौके पर मेकर्स ने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में कंगना रनौत का धांसू ट्रांसफॉर्मेशन देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ ट्विटर पर फैंस भी ट्रेलर देखने के बाद जबरदस्त रिएक्शन्स दे रहे हैं।
ट्रेलर आते ही छा गया है और कंगना के अभिनय की जमकर तारीफ़ की जा रही है। कई सेलेब्रिटीज़ ने कंगना की शान में ट्वीट किये हैं। हंसल मेहता ने लिखा- प्रभावशाली। ऐसा लगता है कि कंगना एक बार फिर छाने वाली हैं। 


एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने लिखा- अपनी फ़िल्मों की च्वाइस से हमेशा हैरान करती हो। शानदार ट्रेलर के बधाई कंगना। अभी भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं। सामंता अक्कीनेनी ने लिखा- थलाइवी ट्रेलर जानदार है। कंगना, तुम सबसे बहादुर, साहसी और हमारी पीढ़ी की सबसे काबिल एक्ट्रेस हो। विजय सर, यह रोंगटे खड़े करने वाला स्टफ है। सिनेमाघरों में यह जादू देखने का इंतज़ार है।


एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने लिखा- थलाइवी का ट्रेलर अच्छा लगा। ऐसा लगता है कि कंगना ने एक बार फिर बेहतरीन काम किया है। पूरी टीम को शुभकामनाएं। थलाइवी में जयललिता की मां का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री ने कंगना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- पर्दे पर बेटी कंगना को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर तुम्हें सफलता दे। तुम्हें जयललिता को निभाते देखना सुखद अनुभव था। तुमने इसके साथ पूरा न्याय किया है। 


कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ट्रेलर वाकई में काफी अच्छा है। कंगना बार-बार ये साबित कर रही हैं कि वो बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। मुझे लगता है कि वो इस फिल्म के लिए एक और नेशनल अवार्ड डिजर्व करती हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक एक्ट्रेस होने के नाते कंगना रनौत काफी शानदार हैं। अपने किरदार को निभाने के लिए जो एफर्ट वो देती हैं, वे काबिल-ए-तारीफ होते हैं। ‘थलाइवी’ ट्रेलर काफी अमेजिंग है। हैप्पी बर्थडे कंगना रनौत।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।