Sid-Kiara की शादी को लेकर सवाल-जवाब करते नज़र आये फैंस, कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sid-Kiara की शादी को लेकर सवाल-जवाब करते नज़र आये फैंस, कही ये बड़ी बात

अपनी शादी को लेकर आये दिन चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस कियारा अडवाणी से हाल ही में उनकी

सुपरस्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बी टाउन के मोस्ट लविंग कपल की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुके हैं। उनकी जोड़ी को बॉलीवुड जगत की पावर जोड़ी के नज़र से देखा जाता हैं। शादी के बाद आए दिन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम किसी न किसी की वजह से चर्चा का विषय बन ही जाता है फिर चाहे अवार्ड में साथ आने को लेकर हो या फिर एक दुसरे के सपोर्ट सिस्टम बनने को लेकर हो।
1679213838 13kiara sidharth reception1
और फिर एक बार चर्चाओं का विषय बना ये कपल में से कियारा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां पैपाराजी कियारा से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर कियारा का जवाब आपको वाकई शॉक्ड कर देगा। 
सिड संग शादी के सवाल पर ये क्या बोली कियारा?
1679213961 kiara public1
दरअसल मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कियारा अडवाणी का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जैसा की आप देख ही सकते हैं कि कियारा आडवाणी ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर की जींस में नजर आ रही हैं। जहां एक ओर कियारा का ये एयरपोर्ट लुक काफी शानदार लग रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अन्य जगह देखने पर ये पता चलता है कि एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ पैपराजी कियारा से उनकी शादी-शुदा ज़िन्दगी पर भी कुछ सवाल पूछते हुए भी नजर आ रहे हैं।
1679214011 1022839 k5
इस दौरान पैपराजी कियारा आडवाणी से सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी को लेकर सवाल पूछते हैं कि, “आपकी मैरिज कैसी चल रही है.” इस सवाल पर कियारा शरमाते हुए ये कहती हुईं नजर आती हैं कि “सब सही चल रहा है.” ऐसे में कियारा के इस रिएक्शन को लेकर थोड़ी बहुत हैरानी होगी, क्योंकि एक्ट्रेस ने बिना एक्साइटमेंट के ये जवाब दिया जोकि उनके फैंस को थोड़ा खटक रहा हैं। 
कियारा अडवाणी वर्क फ्रंट 
1679214055 sid kiara s upcoming projects 0001
पर्सनल लाइफ के अलावा अब कियारा अडवाणी की प्रोफेशनल लाइफ पर गौर किया जाए तो एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बता दे की आने वाले समय में कियारा कई फिल्मों में नजर आएंगी। जिसमें सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्य प्रेम की कथा’ और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर राम चरण के साथ ‘आरसी 15’ जैसी फिल्म शामिल हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि कियारा की ये आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।