तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के इस हरकत से फैंस हुए नाराज, भरी महफ़िल में कर दिया ऐसा काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के इस हरकत से फैंस हुए नाराज, भरी महफ़िल में कर दिया ऐसा काम

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फ़ीर से चर्चा का विषय

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फ़ीर से चर्चा का विषय बन गयी हैं।  दरअसल एक्ट्रेस कभी अपने बयानों तो लेकर तो कभी अपने बेबाकी को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। वही एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं।  तापसी पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडियाकर्मी संग बहस के कारण काफी सुर्खियों में रही थीं। वही तापसी एक बार फिऱ से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। 
1660635149 292582744 117448581006362 8065500557554276683 n
दरअसल तापसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में जमकर लगी हुई हैं।  वही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ।  IFFM इवेंट के दौरान शुक्रवार को तापसी पन्नू की आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग हुई।  इस कार्यक्रम में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के अलावा तमन्ना भाटिया भी मौजूद थीं। 
1660635188 521154 whatsappimage2022 08 13at123111pm min
वही इवेंट की शुरुआत में तीनो ही कलाकर में दीप प्रज्वलित कर इवेंट शुरू किया। वही इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया हैं।  दरअसल इस दौरान तापसी दीया जलाने के बाद मोमबत्ती तमन्ना को पकड़ाती हैं। तभी तमन्ना तुरंत अपनी सैंडिल उतार देती हैं। तमन्ना के बाद अनुराग दीया जलाते हैं। वही वीडियो में ये साफ़ स्पष्ट हो रहा हैं की डीप जलाने के समय सिर्फ तमन्ना ने ही अपनी सैंडल उतारी बाकी के दोनों कलाकार सैंडल पहने ही दिए जला दिए। 
1660635284 taapsee pannu tamannaah bhatia open iffm
वही अब इस वीडियो को देख ट्रोलर्स तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, और खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। वहीं यूजर्स तमन्ना भाटिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।  
1660635237 271133564 614552909813656 4820193361587199498 n
जहां एक यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। तो वहीं एक यूजर लिखता है कि – पूरे बॉलीवुड को बायकॉट करो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।