दीया मिर्जा के चेहरे पर कई चोटें देख घबराये फैंस, फैंस से पूछा - ये हालत कैसे हो गई आपकी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीया मिर्जा के चेहरे पर कई चोटें देख घबराये फैंस, फैंस से पूछा – ये हालत कैसे हो गई आपकी?

हाल ही में दीया मिर्जा ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए।

 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी संग अचानक शादी और फिर प्रेग्नेंसी की खबर देकर पहले ही अपने फैंस को हैरान कर दिया था।  अब एक एक्ट्रेस ने एक फोटो के जरिए फैंस को हैरान और चिंतित कर दिया है। दरअसल, दीया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसमें उनके चेहरे और हाथों पर चोटों के कई निशान नज़र आ रहे थे और वो कुर्सी पर ध्यान मुद्रा में आंखें बंद किये हुए बैठी हुई थीं। इस फोटो को पोस्ट करने के बाद दीया के फैंस टेंशन में आ गए हैं। 
1621662981 160252235 1866432813506811 4209956388966803372 n 1619317592050 1619317607394
दीया मिर्जा की ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैन टेंशन में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की शेयर की इस फोटो में उनके चेहरे और हाथों पर चोटें नजर आ रही हैं।  जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के लगातार कमेंट करते हुए उनसे उनका हाल पूछ रहे हैं।  दीया मिर्जा की यह फोटो देखकर उनके फैंस को लगा कि एक्ट्रेस को चोट लग गई है। ऐसे में टेंशन में आकर एक्ट्रेस के फैन उनसे उनका हाल पूछने लगे। 
 फोटो शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेडिटेशन बहुत ही शक्तिशाली है। काश, हर व्यक्ति इसकी ताकत को समझ पाता। यह जिंदगी बदल देने वाला है। चाहे मैं घर पर रहूं या काम पर मेडिटेशन हर जगह मेरे रूटीन का हिस्सा है’।  एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है कि उनकी ये चोट असली नहीं है। बल्कि, मेडिटेशन डे के मौके पर यह फोटो दीया ने शेयर की थी। 
1621663028 974566 diamirza pregnancy photos
हालांकि, यह दीया मिर्जा की बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन फोटो है, जिसमें वह बर्फीली लोकेशन में नजर आ रही हैं। फैन उनके कैप्शन पर ध्यान दिए बिना ही उनकी खैरियत पूछने लगे। जबकि एक्ट्रेस ने यह फोटो वर्ल्ड मेडिटेशन डे के मौके पर शेयर की थी। दीया मिर्जा की यह फोटो उनकी फिल्म ‘काफिर’ के सेट की है। जो एक्ट्रेस के फैंस के लिए टेंशन का सबब बन गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।