Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का ट्रेलर देख दीवाने हुए फैंस, रिलीज होते ही ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का ट्रेलर देख दीवाने हुए फैंस, रिलीज होते ही ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फाइनली ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही इंटरनेट पर जमकर बवाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ट्रेलर में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। इसी के साथ ट्रेलर में रणवीर और आलिया 90 के दशक के जादू को भी रिक्रिएट करते दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर को जितना ही नार्मल रिएक्शन मिला था अब ठीक उसका उल्टा ट्रेलर रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग के पोजीशन पर दिख रहा हैं। 
1688463953 357176403 949509746279025 2080875093121068349 n
रॉकी और रानी का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों की पसंद बन गया है। महज 3 घंटे में ही इसे यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो बंगाली बाला ‘रानी’ बनी आलिया और रंधावा खानदान के राजकुमार ‘रॉकी’ यानि की रणवीर सिंह एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।  

ट्रेलर में ऐसे दो लोगों (रॉकी और रानी) की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इनके रहन- सहन से लेकर इनका परिवार और यहां तक कि रीति- रिवाज भी बिल्कुल अलग हैं। लेकिन समस्या यहां खड़ी हो जाती है जहां  रणवीर और आलिया एक दूसरे से प्यार तो कर बैठते है लेकिन अब परिवार को किस तरह से इस बात के लिए मनाए कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली हैं। 
1688463999 95478679
ट्रेलर में फुल ऑन फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। साथ ही ट्रेलर में फिल्म के सारे ही स्टारकास्ट की झलकियां दिखाई गयी हैं। वही ट्रेलर देखने के बाद जया बच्चन  नेगेटिव दिखाई दे रहा हैं। इसके साथ ही ट्रेलर में बैकग्राउंड सीन्स और बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही दमदार देखने को मिल रहा हैं। साथ ही ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही फैंस इसपर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। 
1688464014 356969733 607481171485098 6394144260232061325 n
ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये खासी तारीफें बटोर रहा है। ट्विटर पर कई लोगों ने इसकी क्लिप्स शेयर इसकी तारीफ की। एक यूजर ने इसकी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘ये तो प्रूफ हो गया है कि करण जौहर जैसा धमाकेदार फैमिली एंटरटेनर पूरे बॉलीवुड में कोई नहीं बना सकता.’ वहीं कई लोगों ने इसके म्यूजिक, प्लॉट और केमिस्ट्री को लेकर तारीफ की। 
1688464391 whatsapp image 2023 07 04 at 3.22.23 pm
1688464400 whatsapp image 2023 07 04 at 3.22.22 pm (1)
1688464409 whatsapp image 2023 07 04 at 3.22.22 pm
1688464417 whatsapp image 2023 07 04 at 3.22.23 pm (1)
1688464023 278983337 416713710278891 3176598338922642563 n
इस फिल्म से करण जौहर बतौर निर्देशक 7 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। रणवीर सिंह और आलिया भट्‌ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।