'TMKOC' शो के फैंस को लगा एक और झटका, भव्य गांधी के बाद राज अनादकट ने भी ‘टप्पू’ के रोल से कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘TMKOC’ शो के फैंस को लगा एक और झटका, भव्य गांधी के बाद राज अनादकट ने भी ‘टप्पू’ के रोल से कहा अलविदा

सोनी चैनल का प़ॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों को एंटरटेनमेंट और हंसी-खुशी

सोनी चैनल का
प़ॉपुलर कॉमेडी शो
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
सालों से दर्शकों
को एंटरटेनमेंट और हंसी-खुशी का डोज देता आ रहा है। शो को हर एक उम्र के लोगों ने
पसंद किया
,लेकिन बीते कुछ समय से इस
शो की कास्ट में से कई लोग शो छोड़कर जा चुके है
, जो शो के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। हाल ही में
अब शो में
टप्पूका किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को
अलविदा कह दिया है।

Is Raj Anadkat aka Tappu quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah? Here's  what the actor said | Masala News – India TV

शो के फैंस को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी की शो से एक्जिट हो गई। इसके
बाद या तो एक एक करके लोग शो को छोड़ते चले गए या तो रिप्लेस होते चले गए। हाल ही में
तारक मेहता का रोल निभाने
वाले शैलेष लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया और अब
टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को बाय बाय बोल दिया है।

राज अनादकट ने शो
में
टप्पू का किरदार
निभाने वाले भव्य गांघी को रिप्लेस किया था और बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि
राज भी शो को छोड़ सकते है। हालांकि लोगों को ये बातें महज एक अफवाह लग रही थी
,लेकिन अब राज अनादकट ने खुद एक पोस्ट करते हुए
इस खबर पर मुहर लगा दी है। राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि
वो सभी खबरों और बातों पर विराम लगा रहे है कि वो
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
शो से अलग हो रहे है।

Here's when you can get to see new episodes of Taarak Mehta Ka Ooltah  Chashmah; details inside - Times of India

इसके साथ ही राज
का कहना था
,’ मेरा कॉन्ट्रैक्ट
आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
के साथ खत्म होता
है। ये एक अच्छी जर्नी थी
, जिसमें बहुत कुछ
सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं
, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया। आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा
देता रहा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए
बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा।

Raj Anadkat aka Tapu is not quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah -  Times of India

बता दें कि राज
के शो छोड़ने की खबर तबसे छाई हुई है जबसे राज अनादकट ने शो की शूटिंग करना  बंद कर दिया था
, लेकिन अब खुद राज ने इन तमाम बातों पर मुहर लगा दी है। राज
की बातों से इतना तो साफ है कि वो जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट के जरिए दोबारा से
वापसी करेंगे। उनके फैंस भी उन्हें दोबारा काम करते देखने का इंतजार कर रहे है
,
लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मासे उनके जाने के बाद
शो में उनकी कमी हर किसी को खलने वाली है। हालांकि खबरों की मानें तो शो के मेकर्स
नए
टप्पू की तलाश में जुट
गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।