सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की इस जुड़वा बहन के दीवाने हुए फैंस, देखिये जबरदस्त वायरल वीडियोस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की इस जुड़वा बहन के दीवाने हुए फैंस, देखिये जबरदस्त वायरल वीडियोस

करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, और कई अन्य सेलेब्स जैसे बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल इन दिनों टिक

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने ख़ूबसूरती और नेचुरल एक्टिंग से अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी है। हाल ही में, सोशल मीडिया के वीडियो प्लेटफ़ॉर्म TikTok पर उनके हालिया वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया।
1571989966 karishma kapoor
ये सोशल मीडिया ऐप युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और यह यहां आये दिन कोई न कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमशक्ल सामने आ जाता है । करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, और कई अन्य सेलेब्स जैसे बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल इन दिनों टिक टॉक पर काफी सुर्खियां बटोर चुके है। 

अब करिश्मा कपूर इस हमशक्ल लिस्ट में नया नाम हैं। बेबो जेठवा नामक एक टिकटोक यूजर है जो हूबहू करिश्मा कपूर की कार्बन कॉपी है। 

सोशल मीडिया पर, बेबो जेठवा खुद के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसमें वह बिल्कुल करिश्मा की तरह दिख रही है। वह करिश्मा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनके इंस्टाग्राम बायो में भी लिखा है – “करिश्मा कपूर फैन”

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेम क़ैदी से अपने बॉलीवुड शुरुआत की थी जो मुरली मोहन राव की फ़िल्म थी। उन्होंने 17 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था  की और अपने करियर में उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया हैं।  उन्होंने संग्राम, बीवी नंबर 1, शक्तिमान, राजा बाबू, कुली नंबर 1, अंदाज़ अपना अपना और कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है।

करिश्मा ने वर्ष 2004 में अपने करियर से ब्रेक लिया और अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना शुरू किया। वर्तमान में अभिनेत्री अपने ग्लैमरस जीवन में व्यस्त हैं। साथ ही इन दिनों, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।