70 के दशक की सबसे खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान हाल ही में अपने एक फोटोशूट के चलते सुर्खियों में छा गई हैं। भले ही एक्ट्रेस फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनके चाहने वालो की आज भी कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस का चार्म आज भी लोगों पर उतना ही चलता है जितना सालों पहले चला करता था। इस बात का सबूत हैं एक्ट्रेस की वो लेटेस्ट तस्वीरें जिनपर अब फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
जी, हां जीनत अमान का चार्म आज भी फैंस के बीच बरक़रार है। आपको बता दें, उस दौर में न सिर्फ जीनत अमान की एक्टिंग पसंद की जाती थी, बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी अक्सर चर्चा में रहता था। जीनत उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थीं, जिन्होंने बॉलीवुड में हिप्पी ट्रेंड और रेट्रो लुक की शुरुआत की थी।
अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाने वालीं जीनत अमान ने पर्दे पर जो भी पहना, वो ट्रेंड बन गया। वहीं, एक्ट्रेस को हमेशा उनके सिंपल, सोबर और क्लासी लुक के लिए याद किया जाता है। वहीं, अभी भी फैशन के अनुसार खुद को ड्रेस अप करना उन्हें बखूबी आता है। आपको बता दें, जीनत अमान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं।
इन फोटो में उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक पैंट और व्हाइट टी शर्ट पहनी हुई है। इस लुक को उन्होंने बैंगल्स , कान और गले में पहनी गई ज्वेलरी से कंप्लीट किया। इसके साथ अपने आउटफिट को स्टाइलिश टच देने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स पहने हैं, जो उन्हे कूल लुक दे रहे हैं। इस फोटोशूट में उनका स्वैग भरा अंदाज अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
जीनत अमान इस उम्र में भी पैंट सूट में इतनी खूबसूरत दिख सकती हैं, इसका शायद ही किसी को अंदाजा था। हालांकि, उन्हें इस लुक में देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। अब सेलिब्रिटी से लेकर आम जनता तक सभी ने जीनत के स्वैग भरे अंदाज की तारीफ की है।