कपिल शर्मा ने कनाडा पहुंच उठाया लाजवाब खाने का मजा, कॉमेडियन की पोस्ट देख फैंस लेने लगे मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने कनाडा पहुंच उठाया लाजवाब खाने का मजा, कॉमेडियन की पोस्ट देख फैंस लेने लगे मजे

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जूस पीते हुए अपनी एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन-दिनों द कपिल शर्मा शो
की पूरी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं।
कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कनाडा टूर से भी अपने फैंस के साथ
अपनी तस्वीरें और वीडियो लगातार साझा कर रहे हैं। कॉमेडियन के फैंस उनकी हर पोस्ट
का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की फोटो सामने आई
है जिसमें वह खाने का मजा लेते दिख रहे है लेकिन इस बार वह अपनी फोटो के बजाय फोटो
पर दिए कैप्शन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए है।

1656751254 290785758 3254387948162539 2207708142795103808 n

कपिल शर्मा शेयर की फोटो

1656751344 291031338 1448362885679832 6207894758831737503 n

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह किसी
रेस्टोरेंट में बैठकर जूस का मजा ले रहे हैं। फोटो में कपिल व्हाइट हूडी और टिटेंड
शेड्स पहने दिखाई दे रहे हैं। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन
में लिखा
, “हैलो फ्रेंड्स, जूस पी लो”।

कपिल ने लिखा मजेदार कैप्शन

कपिल के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद हर किसी को व्लॉगर सोमवती महावर के उस
वीडियो की याद आ गई है जिसमें वह
हैलो दोस्तों,
चाय पी लोकहती नजर आई थीं। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। कपिल
के इस मजेदार कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस भी उन्हें उसी अंदाज में जवाब दे रहे
हैं।

कपिल की फोटो पर फैंस के रिएक्शन

1656751291 screenshot 1

1656751300 screenshot 2

1656751305 screenshot 3

1656751309 screenshot 4

1656751315 screenshot 5

1656751321 screenshot 6

कपिल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर
लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
, “आप जूस तैयार कर के रखों…मैं आकर पीता हुं।
दूसरे यूजर ने तो यहां तक कह दिया
, ‘लगता है पहली बार पी रहे हो…इसलिए फोटो शेयर किया है। एक अन्य ने कहा, “सर आप पहले बार पी रहो हो क्या?”

कपिल ने बोली इंग्लिश

1656751354 289534201 123396307048960 574252933132088145 n

इस फोटो के अलावा कपिल का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बता
रहे है कि वह कनाडा पहुंच गए है। इस वीडियो की शुरुआत कपिल अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश
से करते है
, लेकिन बाद में वो
अपनी देसी भाषा में आ जाते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे
हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।