पहले ही दिन फैंस ने फिल्म भारत को किया ब्लॉकबस्टर घोषित , सलमान की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले ही दिन फैंस ने फिल्म भारत को किया ब्लॉकबस्टर घोषित , सलमान की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ

फैंस एक तरह जहाँ फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके है वहीँ ट्रेड पंडितों का मानना है की

आज सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज़ हो गयी है। फैंस इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी राय देनी भी शुरू कर दी है। 
1559719818 12
ईद के मौके पर रिलीज़ होने की वजह से फिल्म को 5 दिनों का बड़ा वीकेंड मिलने जा रहा है और शुरूआती रुझानों के अनुसार फिल्म को 80 से 90 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है जो ये साबित करती है की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस सफलता के झंडे गाड़ेगी। 
1559719827 11
फैंस एक तरह जहाँ फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके है वहीँ ट्रेड पंडितों का मानना है की फिल्म भारत पहले ही दिन 30-35 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में करेगी और हो सकता है की फिल्म 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में  भी कामयाब हो जाये। 
1559719837 13
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच भी है जो शाम और रात के शो में निश्चित रूप से फिल्म को प्रभावित करेगा। पर उम्मीद की जा रही है की फिल्म दिन के शोज में ही इस कमी को पूरा कर लेगी।

1559719848 17

 
सलमान खान ,कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है और अब तक के रुझान को देखकर, हमें यकीन है कि यह अपने पहले वीकेंड में कम से कम 120 से 130 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी । 
1559719858 18
जिस तरह से फैंस एक रिएक्शन आ रहे है और अगर फिल्म दर्शकों को और अधिक पसंद आती है, तो यह 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर सकती है और बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद ये फिल्म उपलब्धि हासिल करने वाली सलमान खान की चौथी फिल्म बन जाएगी। 
1559719902 85
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, भारत में, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाया है। उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों में फिल्म के शो हाउस फुल होने वाले है। अब देखिये फैंस का फिल्म देखने के बाद क्या रहा रिएक्शन :
1.

1559720140 1

2.

1559720148 2

3.

1559720156 3

4.

1559720166 4

5.

1559720175 5

6.
1559720187 6

7.

1559720196 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।