दिवाली पर फैंस को मिला तोहफा, Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली पर फैंस को मिला तोहफा, Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक

दीपिका और रणवीर की बेटी की पहली तस्वीर ने मचाई धूम

Deepika Padukone Daughter First Pics: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं, दोनों 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं जिसकी झलक अब उन्होंने दिवाली के शुभ अवसर पर पहली बार फैंस के साथ शेयर की हैं।दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखा दी है, इसके साथ ही कपल ने बेटी का नाम भी रिवील कर दिया।

कपल ने अपनी बेटी की एक बहुत ही प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, साथ ही उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है।दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी की ये पहली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, इस तस्वीर में कपल की बेटी का फेस तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उसके छोटे-छोटे पैर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।फोटो में कपल की लाडली अपनी मां दीपिका की गोद में हैं, दोनों ने रेड सूट में ट्विनिंग भी की है।

कपल ने ये रखा अपनी लाडली का नाम

रणवीर-दीपिका ने दिवाली पर अपनी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम भी खुलासा कर दिया है। दरअसल रणवीर-दीपिका ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘दुआ पादुकोण सिंह, ‘दुआ’: जिसका अर्थ है प्रार्थना..क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है, हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं। दीपिका और रणवीर’

आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट

दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स के साथ सेलेब्स भी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं, दीपिका की बेस्टी आलिया भट्ट ने भी इसपर कमेंट कर कई सारे रेड हार्ट वाली इमोजी बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।