‘Pushpa 2’ के थिएटर्स में आने से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज! 6 दिसंबर को मचेगा धमाल, Fans Got A Big Surprise Before ‘Pushpa 2’ Hits Theaters! There Will Be A Blast On December 6
Girl in a jacket

‘Pushpa 2’ के थिएटर्स में आने से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज! 6 दिसंबर को मचेगा धमाल

फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ में विलेन भंवर सिंह शेखावत का खौफनाक रोल कर फिल्म इंडस्ट्री में छाए मलयालम एक्टर फहाद फासिल आज 8 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन बना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बिग सरप्राइज दिया है. फहाद फासिल के 42वें बर्थडे पर उनके फैंस को पता चला है कि वह रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टार एक्शन ड्रामा फिल्म वैट्टेयन में नजर आएंगे. इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है. अब ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने फिल्म के विलेन फहाद फासिल का पोस्टर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है.

  • मलयालम एक्टर फहाद फासिल आज 8 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन बना रहे हैं
  • इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बिग सरप्राइज दिया
  • अब ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने फिल्म के विलेन फहाद फासिल का पोस्टर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया

धांसू हैं IPS भंवर सिंह शेखावत का लुक

पुष्पा मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फहाद फासिल का धांसू पोस्टर शेयर किया है. पुष्पा टीम ने फहाद को बर्थडे विश कर लिखा है, स्टेलर एक्टर फहाद फासिल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, आईपीएस भंवर सिंह शेखावत बिग स्क्रीन पर धांसू एक्शन से लौटेंगे. फहाद के इस पोस्टर की बात करें तो इसमें वह लुंगी पर जैकेट पहने हुए हैं. आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है. एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में गन ताने खड़े हैं. वहीं, एक्टर के पीछे पेड़ों पर गुंडों को लटकाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2 द रूल’

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हिट जोड़ी की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का इंतजार उनके देसी और विदेशी फैंस दोनों को है. फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट तीन महीने आगे खिसका दी गई है. अब ‘पुष्पा 2 द रूल’ आगामी 6 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. ‘पुष्पा 2 द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।