राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म से दोनों अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, फिल्म का ‘ऊई अम्मा’ गाना रिलीज होने के बाद से ही राशा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है।
19 की उम्र में ही हसीना को लोगों ने एक्टिंग क्वीन का खिताब दे दिया, तो वहीं अब उनका नया लुक वायरल हो रहा है।
राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस कस्टम ऑफ शोल्डर गाउन को पहने नजर आईं, जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन है, इसे न्यूड कलर का रखते हुए व्हाइट एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है।
जहां फूलों वाले गाउन में हसीना बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। राशा का गाउन हैवी एम्ब्रॉडरी वाली है इसलिए उन्होंने अपनी ज्वेलरी को ओवर द टॉप न करते हुए मिनिमल ही रखा है।
फ्लावर पैटर्न वाले स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ हाथ में पहनी गई डायमंड और गोल्ड रिंग्स शानदार लग रही है।
सिल्वर हील्स, साइड पार्टीशन वाले सॉफ्ट वैवी कर्ल बाल और पिंक लिप्स के साथ सटल मेकअप उनके लुक को इनहैंस कर रहा है।
बता दें कि राशा थडानी भी उस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्हे अपनी पहली ही फिल्म के गाने का खिताब मिल गया है।
बहुचर्चित सॉन्ग ‘उई अम्मा’ की वजह से उनका नाम ‘उई अम्मा गर्ल’ पड़ गया है।