फैंस ने आलिया के गंगूबाई के किरदार की मम्मी के किरादर से की तुलना, सोनी राज़दान ने ऐसे किया रियेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैंस ने आलिया के गंगूबाई के किरदार की मम्मी के किरादर से की तुलना, सोनी राज़दान ने ऐसे किया रियेक्ट

बॉलीवुड में नयी ऊंचाइयां छूने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट टॉप हीरोइन्स में से एक है। उनकी लास्ट दो

बॉलीवुड में नयी ऊंचाइयां छूने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट टॉप हीरोइन्स में से एक है।  उनकी लास्ट दो फिल्मे सुपर हिट रही थी।  फिल्म RRR में उन्हें छोटा किरदार किया था लेकिन वह भी काफी अहम् रोल था।  इससे पहले आई उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने उन्हें कामयाबी की सबसे ऊँची छोटी पर ले जाकर बैठा दिया था। 
1653910431 275072585 1149901965782676 6711459844376072439 n
आलिया का गंगू वाला किरदार सबको काफी पसंद आया था।  फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया था साथ ही आलिया की परफॉर्मेंस को भी सभी ने सराहा था। आलिया अब बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी छा जाने को तैयार है।  आलिया अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए विदेश जा चुकी है। 
1653910450 278921449 3203963366536941 7132163830629673348 n
 आलिया ने अप्रैल में अपने लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर से शादी कर ली थी।  शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म होगी।  आलिया माँ सोनी राज़दान भी बॉलीवुड में कई फिल्मो में काम कर चुकी है।  सोनी ने आलिया के साथ उनकी फिल्म राज़ी में भी काम किया था।  इसके अलावा सोनी कई फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है। 
 
1653910543 screenshot 2
आलिया के फैंस अब उनकी मम्मी सोनी राज़दान की एक फिल्म का उनका लुक आलिया की फिल्म गंगू के किरदार से मिला रहे है।  सोनी की फिल्म मंडी में सोनी राज़दान ने एक सेक्स वर्कर के किरदार में नज़र आ रही है।  जिसमें उनका लुक आलिया के गंगू वाले लुक के जैसा लग रहा है।  एक यूजर ने लिखा ’70 के दशक के अंत में @Soni_Razdan ने #Mandi में सेक्स वर्कर के रूप में काम किया, अब @aliaa08 #GangubaiKathiawadi में, दोनों में जबरदस्त समानता है, दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। सोनी तो अब की आलिया की तरह दिखती है ‘
1653910557 screenshot 6
वही अन्य कई यूजर ने लिखा की आलिया बिलकुल अपनी मम्मी सोनी की तरह दिखती है। आलिया से सोनी के इस कम्पैरिसन को लेकर सोनी राज़दान ने रियेक्ट किया और लिखा  ‘ Oh gosh a blast from the past all right.’। 
1653910577 screenshot 1
फिल्मो की बात करे तो आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नज़र आएँगी इसके अलावा कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी वह जी ले ज़रा फिल्म में नज़र आएँगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।