'आचार्य' में सिर्फ सोनू सूद के सीन्स देखने पहुंचे फैंस, सिनेमाघर के बाहर का नजारा देख भावुक हुए एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आचार्य’ में सिर्फ सोनू सूद के सीन्स देखने पहुंचे फैंस, सिनेमाघर के बाहर का नजारा देख भावुक हुए एक्टर

फिल्म में अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल

सोनू सूद के लिए फैन्स का प्यार तो जगजाहिर है। मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद
को फैन अपने-अपने अंदाज में प्यार दिखाते नजर आते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म
आचार्य को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म आचार्य 29 अप्रैल को सिनेमाघरों
में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण
की जोड़ी फैंस को देखने को मिल रही है।

1651317663 241363193 748544452777654 1118971381949597051 n

मूवी में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी लीड रोल में हैं। फिल्म में
अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा
है। सिनेमाघरों के बाहर सोनू के फैंस की भीड़ लगी हुई है। जिसे देखकर एक्टर बहुत
खुश है और अपनी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक
खास नोट लिखा है।

1651317678 acharya locks its ott platform

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसे सिनेमाहॉल के अंदर
बनाया गया है। वीडियो में सोनू सूद का सीन है। जैसे ही वो पर्दे पर आते ही फैन्स
जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। वीडियो में आगे सिनेमाघर के बाहर सोनू सूद के
पोस्टर की फैन्स पूजा कर रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ फैंस तो
एक्टर की पोस्टर का दूध से विसर्जन करते नजर आ रहे है। सिनेमाघरों के बाहर सोनू के
फैन्स की भारी भीड़ मौजूद हैं। जो फिल्म देखने का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे
है।

1651317690 279173875 1417219505399634 5524738189688611181 n

वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्हें मैं गर्व से अपना
परिवार कहता हूं। उन्होंने मेरे लिए यह सब किया। मैं इस तरह के प्यार के लायक नहीं
हूं
, लेकिन आपका प्यार मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता
है। आप सभी को प्यार’।

बता दें कि सोनू सूद को कोरोना महामारी से पहले उन्हें निगेटिव रोल मिल रहे थे
जबकि अब उनके पास जितने ऑफर हैं सभी पॉजिटिव रोल हैं। एक्टर ने सलमान खान की फिल्म
दंबग में नेगिटिव रोल के लिए काफी तारीफ बटोरी थी जिसके बाद से लगातार एक्टर को
विलेन के ही रोल ऑफर होते रहे है।

1651317702 279276620 357936252987228 6549442781874979674 n

दरअसल, सोनू सूद ने कोरोना
महामारी के दौरान लोगों की हर संभव मदद की थी। लोग उन्हें मसीहा मानते हैं और अब
लोग उन्हें किसी भी फिल्म में विलेन के तौर पर नहीं देखना चाहेंगे। वह लोगों के
लिए रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।