ट्विटर पर फैंस ने Bigg Boss OTT 2 के इस कंटेस्टेंट को लाया ट्रेंडिंग पोजीशन पर, बता दिया इस सीजन का विनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विटर पर फैंस ने Bigg Boss OTT 2 के इस कंटेस्टेंट को लाया ट्रेंडिंग पोजीशन पर, बता दिया इस सीजन का विनर

बिग बॉस ओटीटी 2 का ये सीजन हर बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होते जा

बिग बॉस ओटीटी  2 का ये सीजन हर बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहा है। शो की टीआरपी इस वक़्त सातवें आसमान पर चल रही हैं। दरअसल जब से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं तब से शो के दर्शक के साथ-साथ शो हर रोज ट्वीटर पर ट्रेंडिंग की पोजीशन पर बना रहता हैं। ऐसे में अब शो के एक और कंटेस्टेंट को दर्शकों ने ट्वीटर के ट्रेंडिंग पोजीशन पर पंहुचा दिया हैं। इतना ही नहीं दर्शकों ने उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर भी घोषित कर दिया हैं।
1690108557 fotojetday30 d
दरअसल ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर आए फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव हैं। दरअसल एलवीश के घर में आने से एक अलग लेवल की एनर्जी आ गयी हैं। जहां एलवीश के रोस्टिंग अंदाज के साथ दर्शकों को उनका रियल पर्सनालिटी भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं। यही वजह हैं की फैंस अब एलवीश को बिग बॉस ओटीटी के विनर के तौर पर देखना चाहते हैं। 
1690108575 323828542 734730064940077 5828291164722601846 n
बता दे की घर में एलवीश यादव की घरवालों के साथ बॉन्डिंग दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। जिस तरह से एलवीश मनीषा और अभिषेक के साथ बैठकर मस्ती करते दीखते हैं वही अविनाश को जैसे एलवीश रोस्ट कर उन्हें अपने निशाने पर लिए रहते हैं। ये सारी चीजें देख अब दर्शक एलवीश को बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन का विनर बनाना चाहते हैं। 
1690108596 311797174 685741496449885 3564602692360952377 n
1690108621 2
1690108640 3
1690108648 1
1690108657 4
फैंस ने उन्हें विनर बनाने की ठान ली है। ट्विटर पर हैशटेग Elvish BB Winner ट्रेंड कर रहा है। अब तक एल्विश के लिए 1.14 मिलियन से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं और इसे 2 मिलियन तक ले जाने की बात हो रही है। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या एलवीश बिग बॉस के विनर बन पाएंगे। 
1690108668 324633272 214708527699982 1977607720242380860 n
दिलचस्प इसलिए भी होगा क्यों की बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना हैं। ऐसे में एलवीश ये रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं ये तो अब देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।