लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा को देख बेकाबू हुई फीमेल फैंस, साइड में खड़ी अनन्या पांडे को नहीं मिला भाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा को देख बेकाबू हुई फीमेल फैंस, साइड में खड़ी अनन्या पांडे को नहीं मिला भाव

लाइगर का प्रमोशन करने के लिए विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे गुजरात गए थे. इस दौरान फीमेल फैंस

विजय देवरकोंडा इस समय बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में बने हुए है। विजय
अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी है। साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का
जादू का अंदाजा बेकाबू भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। एक्टर जहां भी अपनी फिल्म
के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे है वहां उन्हें देखने के लिए फीमेल फैंस का हुजूम पहुंच
रहा है। आलम ये है कि एक्टर को भीड़ के बेकाबू होता देख प्रमोशन को बीच में ही
छोड़ कर जाना पड़ा रहा है।

Koffee With Karan 7: Vijay Deverakonda & Ananya Panday REVEAL they went on  a 'friendly date' once | PINKVILLA

हाल ही में विजय अपनी को-एक्टर अनन्या के साथ गुजरात पहुंचे थे जहां फैंस ने
दोनों का बहुत बड़ी फूलों  की माला से
स्वागत किया साथ ही फीमेल फैंस अपने पसंदीदा एक्टर पर खूब प्यार लुटाती नजर आई।
वहीं अनन्या पांडे को लोग इग्नोर करते भी दिखें। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।

Watch: Vijay Deverakonda, Ananya Panday get warm welcome in Hyderabad as  fans go berserk at 'Liger' trailer launch event | Telugu Movie News - Times  of India

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
फैंस से घिरे दिखाई दे रहे है। वहीं फीमेल फैंस विजय का नाम लेकर चियर कर रही है
और उनसे हाथ मिला रही है। विजय से मिलने की खुशी उनके चाहने वालों के चेहरे पर साफ
दिख रही। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को फूलों की बहुत भारी माला पहनाई गई है।
जहां फैंस विजय के पीछे दीवाने दिखे तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उतना
भाव नहीं मिला।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लाइगर की स्टार कास्ट जिस शहर में अपनी फिल्म
का प्रमोशन करने पहुंच रही है। वहीं विजय को देखने के लिए लोगों के बीच अलग ही क्रेज
देखने को मिल रहा है। मुंबई में तो विजय को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हुई थी कि
वहां कुछ फीमेल फैंस बेहोश तक हो गई थी जिसके बाद लाइगर की टीम को इवेंट बीच में
ही छोड़कर जाना पड़ा था। ऐसा ही कुछ पटना भी देखने को मिला। जहां भीड़ के बेकाबू
होने के बाद इवेंट को बीच में रोकना पड़ गया था।

लाइगर' का नया गाना 'वाट लगा देंगे' इस दिन होगा रिलीज, विजय देवरकोंडा ने  राम्या कृष्णन संग तस्वीर शेयर कर दी जानकारी | TV9 Bharatvarsh

बता दें कि लाइगर एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है और इस साल 25 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी हिंदी
, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म
में बाहुबली फेम राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी अहम रोल में दिखाई देंगे। वहीं बॉक्सर
माइक टायसन फिल्म में कैमियो रोल में है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।