Ranveer Singh की इस हरकत से खफा हुए फैंस, बोले- 'प्रमोशन के टोटके हैं सिर्फ'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Singh की इस हरकत से खफा हुए फैंस, बोले- ‘प्रमोशन के टोटके हैं सिर्फ’!

हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए नज़र आये जिस दौरान

इन दिनों बॉलीवुड में सिर्फ एक ही फिल्म के चर्चे सुनने को मिल रहे हैं और वो हैं हाल ही में रिलीज़ हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जिसे करण जोहर द्वारा निर्देशित किया गया हैं। फिल्म के मेन लीड्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी जिसका सबूत था उनका हर गली-गली जाकर अपनी फिल्म को लोगो तक पहुंचना। जिसके बाद फिल्म की सफलता साफ़ नज़र आ रही हैं। फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ऊपर का पारा पार कर चुकी हैं। जिसके बाद रणवीर और आलिया ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उनकी जोड़ी ऑन स्क्रीन हर बार हिट है। ये दोनों एक संग दूसरी बार नज़र आ रहे हैं। 
इस फिल्म को रिलीज़ हुए लगभग 5 दिन हो चुके हैं जिसके बाद भी एक्टर्स का फिल्म को प्रमोट करने का सिलसिला रुक नहीं रहा हैं। जिस दौरान इन दोनों एक्टर्स का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे फिल्म के निर्देशक करण जोहर भी नज़र आये। वीडियो देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस रणवीर की इस हरकत से काफी खफा नज़र आये। वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े हुए। 
1690973329 364279909 231799893149146 7582144772994732327 n
अब बात करते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा हुआ क्या जो फैंस रणवीर से इतना खफा हो गए, तो इस वीडियो में रणवीर सिंह, करण जोहर, और आलिया भट्ट फिल्म को प्रमोट करते हुए टीम रॉकी और रानी की टी शर्ट पहने हुए नज़र आये इस दौरान तीनो ही पैप्स को पोज़ देते हुए काफी मस्ती करते हुए दिख रहे थे कि तभी रणवीर इतने ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उनसे गलती से आलिया को धक्का लग जाता है। जिस दौरान एकदम आलिया पूरी तरह से हिल जाती हैं। और तभी एक्ट्रेस रणवीर से बोलती हैं कि, ‘व्हाट्स रॉन्ग विद यू’ हालाँकि ये कहते हुए खुद भी आलिया भट्ट काफी मज़ाक के मूड में नज़र आ रही थी। 
झूमते हुए नज़र आये रणवीर सिंह 

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह फुल ऑन मस्तीभरे मूड में नज़र आये। कभी वह आलिया और करण के बीच में आ जाते तो कभी तो कभी आलिया के इर्द-गिर्द घूमना शुरू कर देते। ‘दोनों के बीच का बॉन्ड देख फैंस कह रहे हैं कि इनकी जोड़ी बेस्ट है.’ वही उनकी इस जुगलबंदी को देख निक्की नाम की यूज़र बोलती है, “प्रमोशन के टोटके हैं सिर्फ”, तो वही एक अन्य यूज़र ने लिखा, “मूवी चल जाए इसकी तो ये पगल हो जाता है.”

और कुछ इसी तरह लोग इनकी इस वीडियो पर पॉजिटिव और नेगेटिव कमेंट्स करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दे कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पोंस मिल रहा हैं जिस दौरान इसके कई शोज़ हाउस फुल जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।