Tiger 3 के सेट से लीक हुई Salman Khan की तस्वीरें, फुल एक्शन मोड में नजर आए भाईजान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger 3 के सेट से लीक हुई Salman Khan की तस्वीरें, फुल एक्शन मोड में नजर आए भाईजान

सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर बताया जा

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के गाने रिलीज हो चुके है जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि ये फोटोज एक्टर मच-अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग की है।
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन पेज पर ‘टाइगर 3’ की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हो गई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया है। अपने फेवरेट एक्टर को एक फिर फिर टाइगर अवतार में देख फैंस काफी खुश हो गए है और फिल्म की रिलीज को लेकर उनकी बेताबी भी बढ़ गई है।
1678604294 tiger331612765078
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘टाइगर 3’ की इस समय टर्की में शूटिंग चल रही है। सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे हैं। भाईजान की जो तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं, उनमें सलमान खान अलग-अलग लोकेशन पर नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान के साथ कुछ लोग नजर आ रहे है और उनके आस-पास काफी गाड़िया भी खड़ी दिख रही हैं। 

सलमान खान की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस फिल्म ‘टाइगर 3’ से जबरदस्त तरीके से एंटरटेन होने वाले हैं। सलमान खान के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। हाल ही में दोनों का एक वीडियो फिल्म के सेट से लीक हुआ था। जिसमें इमरान की बॉडी ने फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया था।
1678604308 i 3 1646885457
‘टाइगर 3’ इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के सेट से लगातार कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो लीक हो रही है। फिल्म का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ से पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सलमान और कटरीना की जोड़ी को फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी बैचेन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।