फैन्स ने जब फिल्म जीरो' के बनाए दो नए ट्रेलर तो शाहरुख खान कही यह बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन्स ने जब फिल्म जीरो’ के बनाए दो नए ट्रेलर तो शाहरुख खान कही यह बात

शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म जीरो का टे्रलर रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान,कैटरीना कैफ और

शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म जीरो का टे्रलर रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान,कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इससे पहले आमिर खान से लेकर कुछ समीक्षकों ने भी फिल्म का टे्रलर पहले देख लिया है साथ ही जीरो के टे्रलर को काफी अच्छा बताया जा रहा है।

shahrukh khan zero movie

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटीरीना और अनुष्का भी दिखाई देंगी। 3 मिनट 13 सैकेंड के फिल्म के इस ट्रेलर को आमिर खान ने जबरदस्त कहा और अब फैंस भी जीरो का ट्रेलर देखने के लिए पूरी तरह से बेकरार है।

SRKZERO

फैन्स को बहा गया फिल्म जीरो का ट्रेलर

‘जीरो’ का ट्रेलर दर्शकों को इंतना पसंद आया है कि रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दर्शक ट्रेलर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। ‘जीरो’ के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से  भी ज्यादा बार यूट्यूब पर देख चुके हैं।

1541154003

जीरो में शाहरुख खान बउआ का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक बौना आदमी है। डबल रोल में शाहरुख खान फिल्म में नजर आएंगे। शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

जीरो ट्रेलर लॉन्च से पहले शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फोटो

जीरो ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचे शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा। रेड चैक शर्ट में नजर आए तो पिंक गिलिट्री ड्रेस पहन रखी है वहीं कैटरीना कैफ व्हाइट कलर के टॉप पर जीन्स की जैकेट पहन रखा है। इस फोटो को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/BprPq-3gNUe/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

अब इस फिल्म के ट्रेलर को कॉपी करते हुए फैन्स ने ‘जीरो’ का एक नया ट्रेलर बना दिया है। फैन्स से इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

1541071883 zero trailer

ये ट्रेलर भी ऑरिजिनल की तरह तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि यह नया ट्रेलर खुद शाहरुख खान को भी काफी पसंद आया है। इस ट्रेलर में एक पॉपुलर फिल्म के कैरेक्टर्स को ‘जीरो’ के पॉपुलर डायलॉग्स के साथ काफी फनी अंदाज में जोड़ दिया गया है।

https://twitter.com/MahaSRK1/status/1059097514845134848

शाहरुख खान ने ट्रेलर को देखने के बाद कमेंट किया- ‘अरे पहले बना देते तो हमें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। वेरी स्वीट…अब अबराम भी इस फिल्म को पसंद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।