‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में टाइगर श्रॉफ को देख फैन हुई बेहोश, फैन को बुलाकर लगाया प्यार से गले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में टाइगर श्रॉफ को देख फैन हुई बेहोश, फैन को बुलाकर लगाया प्यार से गले

टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का प्रमोशन करने एक मॉल में पहुंचे थे। उनके प्रमोशन के दौरान

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में दिखाई देने वाले है। बता दें, ये फिल्म टाइगर की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी। टाइगर के फैंस उनके एक्शन हीरो की इमेज को फिर से देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। और अब इन दिनों टाइगर भी अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को प्रमोशन करने में जुट गए हैं। टाइगर और फिल्म की टीम अलग-अलग जगहों पर जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अब उनके प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
1650957822 274190984 968028554101766 3804831973122707825 n
आपको बता दें, हाल ही में टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का प्रमोशन करने एक मॉल में पहुंचे थे। वहां पैपराज़ी के साथ-साथ, टाइगर के फैंस भी मौजूद थे। जहां उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। लेकिन इसी बीच एक फैन टाइगर श्रॉफ को देखकर जोर-जोर से रो पड़ी और बेहोश हो गई। जिसके बाद क्रू ने टाइगर के फैन को पानी पिलाया।
1650957897 273688289 746209913024982 3144573551887541943 n
एक पैपराजी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़की लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच लड़की टाइगर श्रॉफ से मिलने का अनुरोध करती है। हालांकि बाउंसर उन्हें मना करते हैं लेकिन टाइगर स्टेज से उन्हें अपने पास बुलाते हैं। कुछ लोग लड़की को पकड़कर टाइगर के पास तक ले जाते हैं। जब लड़की सीढ़ियों पर चढ़ती है, तो टाइगर उसका हाथ पकड़ लेते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग हूटिंग और टाइगर-टाइगर चिल्लाने लगते हैं। साथ ही टाइगर अपने इस फैन को गले लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है।
1650957968 275036379 124516633479745 3197973474280852839 n
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर टाइगर श्रॉफ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जब उस लड़की को टाइगर ने गले से लगाया ये उसके लिए सबसे प्यारा पल होगा’। दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘टाइगर को अपने सामने ऐसे देखकर कोई भी बेहोश हो जाएगा’। अन्य यूज़र ने टाइगर के व्यवहार की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ये देखकर बहुत खुशी हुई कि ये अपने फैन्स को इतने अच्छे से ट्रीट करते हैं’। हालांकि कुछ लोग इस फैन का मज़ाक उड़ाते हुए कमेंट बॉक्स में उन्हें छोटी बच्ची बुला रहे हैं।

बता दें फिल्म ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ के अपॉजिट तारा सुतारिया होंगी। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।