कोरोना संकट की वजह से देशभर में भले ही लॉकडाउन लागू हो रखा है,लेकिन इस बीच बॉलीवुड स्टार्स घर रहकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और अक्सर अपने रिश्ते और अफेयर्स को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का भी शामिल है, जी हां दरअसल वरुण हमेशा ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं बीते कुछ समय से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि वरुण और नताशा इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं,मगर अभी तक इस कपल की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा नहीं की गई है।
वरुण ने गर्लफ्रेंड नताशा को किया बर्थडे विश
हाल ही में नताशा दलाल ने अपना बर्थडे मनाया है,इस खास मौके पर सेलेब्स से लेकर उनके दोस्तों आदि ने उन्हें विश किया। ऐसे में नताशा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टग्राम अकाउंट से नताशा को जन्मदिन की बधाई दी और साथ में उन्होंने नताशा और अपनी तस्वीर भी शेयर की और फोटो के कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे नाता, मैं यूएफसी से भी ऊपर तुम्हें चुनता हूं। गौरतलब है कि UFC अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप एक गेम का नाम है जिसे खेलना वरुण धवन बहुत पसंद करते हैं।
नताशा को वरुण ने जिस स्टाइल में बर्थडे विश किया इस पोस्ट को देख उनके एक फैन ने ऐसे कमेंट किया कि वरुण धवन को हंसी आने लगी। इतना ही नहीं एक्टर ने फैन्स को अपने हंसने के पीछे की वजह भी बताई।
वरुण के पोस्ट पर आए कॉमेंट्स
वरुण के पोस्ट करने के बाद से ही एक्टर के इस पोस्ट पर हर तरफ से कॉमेंट्स और रिएक्शन की जैसे मानों बाढ़ सी आ गई हो हालांकि, एक यूजर ने ऐसा कॉमेंट किया जिसने बाकी यूजर्स और वरुण का भी ध्यान खींचा।
फैन ने नताशा दलाल और वरुण धवन की तस्वीर पर कमेंट करते लिखा, ‘मेरे भाई आपके साथ जन्मदिन का तारीख करता है और मेरी बहन नताशा के साथ साझा करती है। बेहतर होगा कि आपका बेबी मेरे साथ साझा करे जो कि 3 मार्च है। उसी हिसाब से प्लान करें। जब वरुण ने यह कॉमेंट देखा तो उन्हें भी हंसी आ गई। उन्होंने लिखा, ‘हाहाहा..।
जानकारी के लिए बता दें एक्टर फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं। वहीं वरुण की फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कुली नं 1’ में दिखाई देंगे। पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होनी थी,मगर लॉकडाउन की वजह से फिल्म की डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।