जब एक फैन ने वरुण धवन को बेबी प्लान को लेकर कही ऐसी बात,एक्टर नहीं रोक पाए अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब एक फैन ने वरुण धवन को बेबी प्लान को लेकर कही ऐसी बात,एक्टर नहीं रोक पाए अपनी हंसी

कोरोना संकट की वजह से देशभर में भले ही लॉकडाउन लागू हो रखा है,लेकिन इस बीच बॉलीवुड स्टार्स

कोरोना संकट की वजह से देशभर में भले ही लॉकडाउन लागू हो रखा है,लेकिन इस बीच बॉलीवुड स्टार्स घर रहकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और अक्सर अपने रिश्ते और अफेयर्स को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का भी शामिल है, जी हां दरअसल वरुण हमेशा ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं बीते कुछ समय से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि वरुण और नताशा इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं,मगर अभी तक इस कपल की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा नहीं की गई है।
1589269761 17
वरुण ने गर्लफ्रेंड नताशा को किया बर्थडे विश
हाल ही में नताशा दलाल ने अपना बर्थडे मनाया है,इस खास मौके पर सेलेब्स से लेकर उनके दोस्तों आदि ने उन्हें विश किया। ऐसे में नताशा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टग्राम अकाउंट से नताशा को जन्मदिन की बधाई दी और साथ में उन्‍होंने नताशा और अपनी तस्‍वीर भी शेयर की और फोटो के कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे नाता, मैं यूएफसी से भी ऊपर तुम्हें चुनता हूं। गौरतलब है कि UFC अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप एक गेम का नाम है जिसे खेलना वरुण धवन बहुत पसंद करते हैं।

नताशा को वरुण ने जिस स्टाइल में बर्थडे विश किया इस पोस्ट को देख उनके एक फैन ने ऐसे कमेंट किया कि वरुण धवन को हंसी आने लगी। इतना ही नहीं एक्टर ने फैन्स को अपने हंसने के पीछे की वजह भी बताई। 
1589269739 16
वरुण के पोस्‍ट पर आए कॉमेंट्स
वरुण के पोस्‍ट करने के बाद से ही एक्टर के इस पोस्ट पर हर तरफ से कॉमेंट्स और रिएक्शन की जैसे मानों बाढ़ सी आ गई हो हालांकि, एक यूजर ने ऐसा कॉमेंट किया जिसने बाकी यूजर्स और वरुण का भी ध्‍यान खींचा।
1589269794 18
फैन ने नताशा दलाल और वरुण धवन की तस्वीर पर कमेंट करते लिखा, ‘मेरे भाई आपके साथ जन्मदिन का तारीख करता है और मेरी बहन नताशा के साथ साझा करती है। बेहतर होगा कि आपका बेबी मेरे साथ साझा करे जो कि 3 मार्च है। उसी हिसाब से प्लान करें। जब वरुण ने यह कॉमेंट देखा तो उन्‍हें भी हंसी आ गई। उन्‍होंने लिखा, ‘हाहाहा..।
1589269467 untitled 1 copy
जानकारी के लिए बता दें एक्टर फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं। वहीं वरुण की फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्‍म ‘कुली नं 1’ में दिखाई देंगे। पहले यह फिल्‍म 1 मई को रिलीज होनी थी,मगर लॉकडाउन की वजह से फिल्म की डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।