वीडियो:रानू मंडल ने सेल्फी खिंचवाने को लेकर फैन के साथ की बदसलूखी,बोलीं- 'आपने छुआ कैसे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो:रानू मंडल ने सेल्फी खिंचवाने को लेकर फैन के साथ की बदसलूखी,बोलीं- ‘आपने छुआ कैसे?

रानू मंडल की कुछ ही सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से ही मानों उनकी

रानू मंडल की कुछ ही सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से ही मानों उनकी ऐसी किस्मत चमकी की आज के समय में वो एक मशहूर हस्ती बन गई है। लोग रानू मंडल की आवाज के दीवाने हो गए हैं। खास बात यह दिन-ब-दिन उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है और वह सफलता की ऊचाईयां छू रही हैं।
1572941213 images (12)
 मगर इस बीच रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में रानू ने अपने एक प्रशंसक को कुछ ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद शायद आप भी उस पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
1572941309 unnamed
 दरअसल हुआ कुछ यूं कि रानू मंडल मार्किट में कुछ खरीदारी कर रही होती हैं तभी उनके पीछे उनकी एक महिला फैन आती है। 
1572941221 images (9)
रानू को देख महिला फैन काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाती है। और रानू का हाथ पकड़कर फोटो खींचने के लिए कहती हैं,लेकिन सीधी और शांत दिखने वाली रानू को अपनी फैन महिला की यह हरकत पसंद नहीं आती और वह अपनी प्रशंसक पर भड़क उठीं। 
इतना ही नहीं रानू मंडल अपनी प्रशंसक पर उहें केवल टच करने के लिए ही बरस पड़ी। आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से रानू मंडल अपनी फैन पर गुस्सा कर रही हैं। 
पहले देखिए वीडियो… 

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानू मंडल के आस-पास लोगों की भिड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान रानू का ध्यान कहीं ओर लगा होता है तभी एक वहां उनकी एक महिला फैन आती है। यह महिला रानू का हाथ पकड़ती है और सेल्फी खिंचवाने के लिए बोलती है।
1572941257 images (11)
महिला के हाथ पकड़ते ही रानू मंडल आग-बबूला हो जाती हैं और अपनी उस महिला फैन पर बरसना शुरू हो जाती हैं। वीडियो में रानू मंडल अपनी प्रशंसक से कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि आपने मुझे छुआ कैसे? मैं अब एक स्टार हूं। 
1572941175 69489584 420642401913462 4056995276530605147 n
रानू मंडल के इतना ज्यादा गुस्सा हो जानें के बावजूद भी महिला प्रशंसक रानू की बात का बुरा नहीं माना और उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं। लेकिन कुछ भी हो महिला प्रशंसक के साथ रानू मंडल जिस तरह का बर्ताव किया यह लोगों को बिल्कुल पंसद नहीं आया और अब लोग उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 
1572941184 images (8)
रानू मंडल सोशल मीडिया के  जरिए स्टार बनी थीं। इतना ही नहीं रानू को मशहूर एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का सुनहरा अफसर देकर रानू की जिंदगी बदल दी है । हिमेश ने रानू से एक नहीं बल्कि तीन गाने गवाए हैं। हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्घि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी  तारीफें की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।