फैन ने सोनू सूद से गर्लफ्रेंड के लिए मांगा IPhone, जवाब पर कहा मेरा घर उजाड़ने पर तुले हो! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन ने सोनू सूद से गर्लफ्रेंड के लिए मांगा iPhone, जवाब पर कहा मेरा घर उजाड़ने पर तुले हो!

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लम्बे समय से लोगो की मदद में जुटे हुए है। वो जरूरतमंदों की मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लम्बे समय से लोगो की मदद में जुटे हुए है। वो जरूरतमंदों की मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यही वजह है कि ये एक्टर लोगों के दिल में ख़ास जगह बना चुके है। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई शख्स सोनू सूद से मदद मांगता है और सोनू भी आगे बढ़कर उनकी मदद करते हैं। लेकिन कई बार फैंस उनसे उल्टी सीधी डिमांड भी कर देते है। अब एक बार फिर यही हुआ। 
1624356244 screenshot 1
अब जब एक शख्स ने सोनू को टैग करते हुए पूछा- भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है? तो सोनू सूद का लड़के को दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बात 21 जून की है। सोनू सूद ने एक Tweet को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और कोई सेवा हो तो बताइए।’ इस पर एक शख्स ने लिखा, ‘भाई मेरी गर्लफ्रेंड iPhone मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है???’

सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई किया, ‘उसका तो पता नहीं, अगर iPhone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा।’ उनके इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद कर रहे है साथ ही इस पर रीट्वीट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे है।

आपको बता दे ये सिलसिला यही नहीं रुका। इस यूज़र एक और ट्वीट कर सोनू सूद के रिप्लाई में कहा, ‘भाई सबके घर बसवा रहे हो, मेरा उजाड़ने पर क्यों तुले हो!’ अब इनकी इस बातचीत पर फैंस भी मज़े ले रहे है। एक एक कर कई फनी कमैंट्स अब तक इस ट्वीट पर आ चुके है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।