भाई मेरी गर्लफ्रैंड iphone मांग रही है,उसका कुछ हो सकता है??😊
— Engineer Ladka (@choclatyLadka) June 21, 2021
उसका तो पता नहीं,
अगर iphone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा😂 https://t.co/t99rnT8z22— sonu sood (@SonuSood) June 22, 2021
सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई किया, ‘उसका तो पता नहीं, अगर iPhone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा।’ उनके इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद कर रहे है साथ ही इस पर रीट्वीट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे है।
भाई सबके घर बसवा रहे हो,मेरा उजाड़ने पर क्यो तुले हो🤣😂
— Engineer Ladka (@choclatyLadka) June 22, 2021
आपको बता दे ये सिलसिला यही नहीं रुका। इस यूज़र एक और ट्वीट कर सोनू सूद के रिप्लाई में कहा, ‘भाई सबके घर बसवा रहे हो, मेरा उजाड़ने पर क्यों तुले हो!’ अब इनकी इस बातचीत पर फैंस भी मज़े ले रहे है। एक एक कर कई फनी कमैंट्स अब तक इस ट्वीट पर आ चुके है।