Respected Sir,
I have been beaten and abused by my father several times. He abuses me and my mother every single day. He, for days doesn’t let me eat food, also threatens us by using curse words and abusive language. (1/6)— Vaidehi🌙ʲᵘᵍʲᵘᵍᵍʲᵉᵉʸᵒ (@teraazikrx) June 6, 2022
इसके साथ ही लड़की ने अपने ट्वीट में लिखा है कि विरोध करने पर उसके पिता उनका खाना-पीना बंद करवा देते है। महिला की आपबीती जानने के बाद वरुण ने रिप्लाई करते हुए मदद का वादा किया है। बता दे, फीमेल फैन ने वरुण धवन को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘सर, मेरे पिता मेरे और मेरी मां के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं। विरोध करने पर मारने की धमकी देते है। उन्होंने हमारा खाना-पीना बंद करवा दिया है।’
This an extremely serious matter and if this is true I will help will u and speak to the authorities. https://t.co/IaIOEMFk8u
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) June 6, 2022
महिला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए वरुण धवन ने मदद करने का आश्वासन दिया है। वरुण ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए उनसे मदद गुजारिश की है। वरुण ने महिला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह एक बेहद गंभीर मामला है और अगर यह सच है तो मैं आपकी मदद करूंगा और अधिकारियों से बात करूंगा।’