सेक्स टेप लीक होने पर इस मशहूर WWE महिला रेसलर का करियर हो गया था बर्बाद, अब बन रही है फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेक्स टेप लीक होने पर इस मशहूर WWE महिला रेसलर का करियर हो गया था बर्बाद, अब बन रही है फिल्म

डब्ल्यूडब्ल्यूई की मशहूर महिला रेसलर ब्रिट पेग ने अप्रैल साल 2018 में अपने रेसलिंग करियर से संन्यास ले

डब्ल्यूडब्ल्यूई की मशहूर महिला रेसलर ब्रिट पेग ने अप्रैल साल 2018 में अपने रेसलिंग करियर से संन्यास ले लिया था और अब वो डब्ल्यूडब्ल्यू में कॉन्ट्रैक्ट पर बतौर सलाहकार काम कर रही है। ब्रिट पेग ने साल 2014 में डिवाज़  चैंपियनशिप जीतकर सनसनी मचा दी थी। 
1575629649 2
डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में सबसे युवा महिला चैंपियन बनने के बाद ब्रिट पेग ने दुनियाभर में करोड़ों फैंस बनाये थे पर फिर साल 2017 में उनेक साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनसे सब कुछ छीन लिया। करियर की ऊंचाइयों पर ब्रिट ने सब गंवा दिया जो कुछ भी उन्होंने अपने रेसलिंग करियर से हासिल किया था। 
1575629656 1
उस दौरान ब्रेट अपने गले की चोट के कारण किसी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो पायी थी और इसी बीच उनके सेक्स टेप लीक हो गए।  इस घटना ने ब्रेट को बुरी तरह हिलाकर रख दिया और अत्यधिक तनाव के चलते उनकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गयी थी। 
1575629662 41607829 2339320612761222 8983041196137211907 n
डब्ल्यूडब्ल्यूई के ड्रग टेस्ट में फेल  होने के बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया था और ये माना जाने लगा था कि अब उनका करियर खत्म हो गया है। बीते कुछ महीने पहले ब्रिट पेग खुद पर बन रही फिल्म ‘फाइटिंग विद माय फॅमिली’ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में आयी थी। 
1575629668 66315212 481656422568493 5662909357698076841 n
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रिट पेग ने बताया की , ‘ मैं हर चीज को बड़े ओपन तरीके से कबूल करती हूं ,  मैं चाहती हूं कि लोग मेरी गलतियों से सबक लें और ऐसे गलतियां करने से बचें जो उन्हें बर्बाद कर सकती है। करीब डेढ़ साल तक ये सब कुछ चलता रहा। 
1575629674 71181164 181357272912716 7022982027203282236 n
ब्रिट ने आगे कहा , ‘ ये मेरी बदकिस्मती है कि मेरा सेक्स टेप लीक हुआ और फिर मैं ड्रग टेस्ट में भी फेल हो गयी। उम्मीद है मैं अपनी आने वाली जिंदगी में ये दाग हटा सकूं और खुद को बेहतर बना सकूं। बता दें ब्रेट पेग का असली नाम सराया जेड बेवीस है। 
1575629680 73401888 2827813043909921 3596121930033977882 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।