मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी की आज 20वीं पुण्यतिथि, बहु तन्वी आज़मी ने बताये 'अब्बा' के मज़ेदार किस्से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी की आज 20वीं पुण्यतिथि, बहु तन्वी आज़मी ने बताये ‘अब्बा’ के मज़ेदार किस्से

शबाना आज़मी बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस। 70s और 80s के ज़माने की वो खूबसूरत अदाकारा जिसकी नशीली आँखों

शबाना आज़मी बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस। 70s और 80s के ज़माने की वो खूबसूरत अदाकारा जिसकी नशीली आँखों की दुनिया दीवानी थी। शबाना आज़मी आज भी बॉलीवुड में एक्टिव है और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर की पत्नी है। शबाना मशहूर लेखक और सूफी पोएट कैफ़ी आज़मी की बेटी है। कैफ़ी आज़मी को शायरों की दुनिया में एक अलग ही मुक़ाम हासिल है। अपनी कलम से वह दुनिया जीतने की ताक़त रखते है। आज भी उनकी शायरी और ग़ज़लों को लोग बड़े ही चाव से पढ़ते है। 
1652165239 280217915 1721578744848371 7351244216001736613 n
शबाना आज़मी के पिता कैफ़ी आज़मी का रुतबा बहुत बड़ा था। वह न सिर्फ उर्दू शायर थे बल्कि कई हिंदी गांव को भी उन्होंने अपनी कलम से सजाया है।  आज उनकी 20वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 10 मई साल 2002 को कैफ़ी आज़मी साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह एक बेहतरीन शायर थे और युवा के दिल का हाल बखूबी समझते थे। उनके लिखे एक एक शेर दिल को सीधा छू जाते है। आज भी उन्हें उर्दू लिटरेचर में दिए उनके योगदान के लिए याद किया जाता है। 
1652165257 258074557 494489171647576 8871258647603052711 n
 कैफ़ी आज़मी की बहु और एक्ट्रेस तन्वी आज़मी ने अपने फादर इन लॉ को याद करते हुए शबाना आज़मी से जुड़ा मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। तन्वी ने बताया की जब अब्बा (कैफ़ी आज़मी) मुझे प्यार करते थे तो शबाना आज़मी को जलन होती थी। आज उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर तन्वी आज़मी ने उन्हें अपने तरीके से ट्रिब्यूट दिया और एक तस्वीर शेयर कर लिखा ‘ वो हमेशा कहते थे “मेरे होते हुए तुम्हे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता”। 
1652165324 280207588 528183092357831 4651011139953891895 n
उन्होंने आगे कहा “37 साल पहले मैं इस फॅमिली का हिस्सा बानी थी।  मेरी शादी एक इंटर-कास्ट मर्रिज थे। मुझे और मेरे पेरेंट्स को धमकी मिलती थी लेकिन मेरे अब्बा (कैफ़ी आज़मी) ने मुझे कहा था की ‘बेटा जब तक मैं ज़िंदा हूँ तुम्हे कोई कुछ नहीं कर सकता, फ़िक्र न करो मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ। “। तन्वी ने आगे कहा ” मैंने होनी लाइफ में उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष इंसान नहीं देखा।  वह ईद की तरह ही दीवाली होली और यहाँ तक की क्रिस्टमस भी मानते थे”। 
1652165309 280273430 686374349279734 7671231075309723133 n
कैफ़ी आज़मी साहब की एक अलग ही शख्सियत थी। उर्दू लिटरेचर पढ़ने वाला हर स्टूडेंट कैफ़ी आज़मी साहब की रचनाओं को पढता है और उनसे प्रेरणा लेता है। उनके कुछ मशहूर शेर ये है –
 “तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो ? क्या गम है जिसे छुपा रहे हो। ” 
1652165379 280187949 560224495462042 6274183172443691731 n
“बस्ती में अपने हिन्दू मुसलमां जो बस गए, इंसां की शक्ल देखने को हम तो तरस गए “
1652165395 280305819 959424321365655 5656194504257206589 n (1)
“इंसान की ख्वाहिशो की कोई इन्तेहाँ नहीं, दो गज़ जमीं चाहिए दो गज कफ़न के बाद “
1652165463 273598026 3065222850399575 4420305066237876344 n
“झुकी झुकी सी नज़र बे-करार है की नहीं, दबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।